भिवंडी । भिवंडी में शुक्रवार 10 जनवरी को मैट्रो होटल स्थित मोइन मस्जिद के सामने सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और सी ए ए एन आर सी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
आप को बता दें कि लगातार विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है भिवंडी ही नहीं भिवंडी के आस पास के शहर मुंब्रा कल्याण में भी लगातार विरोध हो रहा है भिवंडी के मोइन मस्जिद के हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद नूरूल होदा साहब ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम विरोध जब तक नहीं रोकेंगे जब तक केंद्र सरकार अपने काले कानून को रद्द न कर दे। इस कानून के पास होने के बाद से आंदोलन जोर पकड़ लिया है और आंदोलन करियों की यही मांग है के केंद्र सरकार अपने फैसले को वापस लें कियू के यह कानून लोगों हित के लिए नहीं है लोगो को बाट ने के लिए है भिवंडी में प्रदर्शन करियों ने मांगी मुल्क के हित में अमन शांति की दुवाएं
भिवंडी में जुम्मे की नमाज के बाद किया गया एन आर सी और सी ए ए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
624