भिवंडी । भिवंडी शहर में लगातार विरोध प्रदर्शन का माहौल बना हुआ है एन आर सी और सी ए ए के विरोध में भिवंडी सहित पूरे देश में आंदोलन शुरू है बीते शुक्रवार को भिवंडी में भी आंदोलन कारियों का जनसैलाब उमड़ा था जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपनी सूझबूझ से आंदोलनकारियों को काबू में लाया गया देश में चारों तरफ एन आर सी सी ए ए एनपीआर के खिलाफ आंदोलन शुरू है जिसमें भारी संख्या में सभी समाज और धर्म के लोग शामिल है आंदोलनकारियों की मांग है कि सरकार इस फैसले को वापस ले और सी ए ए का कानून रद्द करे। जिसको देखते हुए देश के कोने कोने में आंदोलन जोर शोर से हो रहा है भिवंडी में आज भाजपा सहयोगी आर एस एस कई संस्थाओं ने संविधान सम्मान मंच द्वारा समर्थन रैली का आयोजन किया है जिसे भिवंडी के मंडई से शिवाजी चौक तक ले जाया जाएगा और वहां पर उसकी समाप्ति होगी इस समर्थन रैली में भाजपा सहयोगी कई संगठन संगठन के लोगों ने हिस्सा लेने का तय किया है भिवंडी पुलिस में भी पूरी ताकत के साथ शहर में कोई माहौल खराब ना हो इसलिए बाहर से भी पुलिस बल को बुलवा लिया गया है खुद पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे इस रैली का निरीक्षण करेंगे आज सुबह 11:00 बजे पुलिस उपायुक्त कार्यालय में पुलिस बल को सतर्क रहने को कहा गया है इसी के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी भी चाक-चौबंद है यह रैली ३ बजे से ५ बजे तक का समय है मिली जानकारी के अनुसार इस समर्थन रैली को पुलिस की अनुमति नहीं दी गई है पुलिस का कहना है इस प्रकार के किसी भी विरोध या समर्थन रैली हो उसे परवानगी नहीं दी जाएगी पुलिस उपायुक्त ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है
भिवंडी में पुलिस बल सतर्क CAA और NRC के समर्थन में मोर्चा
786