भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढ़त संक्रमण को रोकने के लिए शासन आदेशानुसार पुलिस प्रशासन ने भिवंडी में जमावबंदी व संचारबंदी लागू किया है इसके बावजूद , शहर के कोटारगेट निजामपुरा परिसर में एक घर में एकत्रित होकर हुक्का पीने का प्रकाश में आया है। इस स्थान पर पुलिस ने छापा मारकर २२ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है ,पुलिस की कार्रवाई से हडकंम मचा हुआ है परंतु कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शकील मोहमद इलियास मोमिन उर्फ शकील रजा ,शोहेब अब्दुल हमीद ,साईम अ . हमीद. सैफ खान , समीर अस्लम ,कामरान ,अकिब उमर सैय्यद ,अब्दुल हमीद बींन्ना ,सिमरान अन्सारी ,कासिम साकिब अन्सारी सहित अन्य १२ लोगों के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है ।ज्ञात हो कि शहर में कोरोना वायरस के कारण पुलिस ने संचारबंदी जमावबंदी आदेश लागू किया है। कोरोना विषाणू के कारण संसर्जन्य रोग फैलने का भय है ,इसलिए नागरिकों एकत्रित न होने के लिए आदेश दिया गया है ।परंतु उक्त सभी आरोपी कोटारगेट स्थित नूरी ग्राफिक्स नामक घर में एकत्रित होकर हुक्का पीने रहे थे जिसकारण पडोस में रहने वाले शिकायत कर्ता नदीम मो . कासीम मोमिन ने कहा कि सोसायटी के नागरिकों को परेशानी होती है इसलिए तुम्हारे कारण कोरोना वायरस की बीमारी हो सकती है ,जिसपर हुक्का पीने वालों ने यहां से निकल जाओ इस प्रकार से बोलने पर नाराज होकर कामरान व फुरकान ने शिकायत कर्ता को धमकी देते हुए कहा कि तेरे ऊपर खोटा केस में फंसा देंगे ऐसा बोलते हुए गाली गलौज भी काया ,जिसकारण नदीम ने शहर पुलिस स्टेशन पहुंच कर उक्त सभी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।
भिवंडी में हुक्का पार्टी करने वाले 22 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
620