भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए 13 विसर्जन घाटों पर देर रात कुल 3580 डेढ़ दिवसीय गणेश मूर्तियों का विसर्जन भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच किया गया है।जिसमें मनपा द्वारा बनाए गए 12 विसर्जन घाटों पर 3245 गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया और 335 डेढ़ दिवसीय गणेश मूर्तियों का विसर्जन कोनगांव में किया गया।इस दौरान मनपा प्रशासन द्वारा विसर्जन घाटों पर जीवन रक्षक पथक,अग्निशमन दल एवं मेडिकल टीम के साथ भारी बंदोबस्त किया गया था। पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा किए गए पुलिस के कड़े बंदोबस्त में 350 से अधिक पुलिस कर्मियों के अलावा एसआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था ।
उल्लेखनीय है कि मनपा क्षेत्र में 3230 घरेलू गणपति एवं 15 सार्वजनिक गणपति सहित कुल 3245 डेढ़ दिवसीय गणपति की स्थापना की गई थी, जिनका देर रात नदीनाका स्थित कामवारी नदी के तिलक घाट,कारीवली तालाब,वराला तालाब,कामतघर घाट,फेनापाड़ा घाट,तलवली नाका घाट,खोनीगांव घाट,मिल्लत नगर,भादवड़ तालाब,छोटा जकात नाका,ताड़ाली तालाब एवं खाड़ी सहित कुल 12 घाटों पर विसर्जन किया गया है। इसी प्रकार से कोनगांव में डेढ़ दिवसीय 330 घरेलू एवं 5 सार्वजनिक गणपति सहित इस प्रकार कुल 335 डेढ़ दिवसीय गणपति का विसर्जन कर दिया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि विसर्जन घाटों पर मनपा द्वारा लगभग 400 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया था ।जिसमें प्रत्येक घाटों पर 10 जीवन रक्षक पथक के 5 अग्निशमन दल के कर्मचारियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक घाटों पर गणपति विसर्जन के लिए मनपा द्वारा नियंत्रण कक्ष बनाया गया था।जिसमें एक अधिकारी के साथ 6 कर्मचारियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक घाट पर निर्माल्य कलश रखा गया था, जहां सफाई के लिए 6 सफाई कर्मियों को तैनात किया गया था ।सफाई कर्मचारी गणपति विसर्जन के बाद प्लास्टिक आदि अलग करके निकलने वाले निर्माल्य को क्लश में रखते थे ।मनपा द्वारा विसर्जन घाटों के पास अग्निशमन दल की गाड़ी एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी।डॉक्टरों के साथ मेडिकल की टीम भी तैनात की गई थी। घाटों पर गणपति के विसर्जन के लिए छोटी नांव (होड़ी) एवं ट्यूब आदि की भी व्यवस्था करने के साथ घाटों पर बैरीकेटिंग की गई थी।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक अंतर का पालन करने एवं शांतिपूर्वक गणेश मूर्तियों का विसर्जन संपन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसडीकर एवं किसन गावित जहां स्वंय विसर्जन घाटों का दौरा कर रहे थे, वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 17 पुलिस निरीक्षक,63 सहायक पुलिस एवं पुलिस उपनिरीक्षक,601 पुलिस कर्मी एवं 69 होमगार्ड्स लगाए गए थे। विसर्जन मार्गों पर कड़ी नजर रखने के लिए एसटी स्टैंड,धामनकरनाका,गायत्रीनगर एवं शिवाजी चौक पर एसआरपीएफ की स्ट्राइकिंग लगाई गई थी। इसी प्रकार आसबीबी नाका पर परिमंडल 2 को स्ट्राइकिंग,वंजारपट्टी नाका पर आरसीपी मोबाइल लगाया गया था और डीसीपी कार्यालय एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास जकात नाका पर रिजर्ब स्टराइकिंग रखी गई थी ।
भिवंडी में 3580 डेढ़ दिवसीय गणपति का विसर्जन किया गया
656