भिवंडी। युसुफ मंसूरी, एच बी टी न्यूज
भिवंडी युवक कांग्रेस के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष अरफ़ात खान ने बालाजी नवले विश्वनाथ माने, इमरान तेली और विष्णु कटेकर को भिवंडी युवक कांग्रेस का महासचिव पद पर नियुक्त किया है। एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौक़ीर आलम के हाथों से नियुक्ति पत्र दिया गया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कनवीनर एव प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी उक्त अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौक़ीर आलम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और भिवंडी शहर जिला युवक कांग्रेस के महासचिव पद पर नियुक्ति तौकीर आलम के हाथों से कि गई। युवक कांग्रेस के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष अरफात खान ने कहा आगामी विधान सभा चुनाव में युवक कांग्रेस एक अहेम भूमिका निभाई गी कियू की भिवंडी पश्चिम विधान सभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार है और हम सब मिल कर कोंग्रेस का विधायक बनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
भिवंडी युवक कांग्रेस के महासचिव पद पर राष्ट्रीय सचिव तौक़ीर आलम के हाथो की गई नियुक्ति
684