‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) बीते लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म का एक मोशन पोस्टर और कुछ पोस्टर्स सामने आए हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
13 अगस्त को होगी रिलीज
बता दें कि ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, एमी विर्क, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
14 दिनों में 35 हमले
‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ के मोशन पोस्टर में बताया गया है कि भुज एयरफील्ड पर 14 दिनों में 35 बार हमला किया गया था। इन हमलों में 92 बमों और 22 रॉकेट्स का इस्तेमाल किया गया था। याद दिला दें कि अभिषेक दूधिया निर्देशित फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी है। वहीं फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज होगा।
क्या हैं किरदार
‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन, स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था। वहीं सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में सुंदरबेन जेठा मधारपार्या के रोल में नजर आएंगी। बताया जाता है कि सुंदरबेन ने इंडियन आर्मी को सपोर्ट करने के लिए 299 महिलाों का नेतृत्व किया था।
‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का मोशन पोस्टर आया सामने, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
586