बॉलीवुड के रैपर बादशाह अपने गानों से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनके रैप गानों को युवा पीढ़ी के लोग खासतौर से पसंद करते हैं। वह अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि सिंगर उनके गानों में इस्तेमाल किए गए शब्दों को लेकर लगातार विवादों में बने रहते हैं। अब बादशाह अपने नए गाने को लेकर लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। इस गाने के खिलाफ सिंगर का जमकर विरोध देखने को मिला है और रैपर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। बादशाह के गाने सनक पर जमकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस पूरे मामले पर सिंगर ने माफी मांग ली है। रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह गलती से भी किसी की भी भावनाओं के आहत करना नहीं चाहते हैं। उन्होंने लिखा, ‘मेरी जानकारी में आया कि मेरी हालिया रिलीज में से एक सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजीशन को बहुत ईमानदारी के साथ आपतक पहुंचाता हूं। हाल में हुई घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गानों के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है, ताकि कोई और इससे आहत न हो।’ बादशाह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन रिलीज हो जाएगा। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें और उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और इसीलिए मैं उनको सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं।
भोलेनाथ विवाद पर रैपर बादशाह ने मांगी माफी, बदले गए ‘सनक’ के पुराने लिरिक्स
165