#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मंत्री का दावा- सूरत में योग दिवस पर लोगों के जुटने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, गिनाए आंकड़े

119

इंटरनेशनल योग दिवस पर गुजरात के सुरत में बड़ी संख्या में लोग योग करने के लिए एकत्रित हुए। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि सुरत में योग दिवस के लिए लोगों के जमावड़े ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सांघवी ने कहा कि एक लाख से भी अधिक लोगों ने इस साल योग दिवस में हिस्सा लेकर पछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने सुरत के डुमास इलाके में आयोजित राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुए। राज्य के 72,000 जगहों में आयोजित योग दिवस समारोह में 1.25 करोड़ लोग शामिल होने पहुंचे थे। सांघवी ने कहा- सूरत में योग दिवस कार्यक्रम पर योग सत्र के लिए लोगों के सबसे बड़े जमावड़े का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। सीएम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरी दुनिया में मशहूर किया है। उन्होंने कहा- गुजरात में 1.25 करोड़ लोगों ने योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया। एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री ने योग को लोकप्रिय बनाने के लिए 21 योग स्टूडियो खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य योग बोर्ड ने 5000 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित कर चुकी है। राज्य सरकार अब अलग-अलग स्थानों पर 21 योग स्टूडियों खोलने की योजना बना रही है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को चिन्हित करने के लिए सीएम पटेल के नेतृत्व में सूरत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें अन्य विधायक और सांसद भी शामिल हुए। जहां देश आजादी का 75 साल मना रहा है, वहीं इस मौके पर गुजरात सरकार ने योग दिवस के लिए 75 खास जगहों का चयन किया। इन जगहों में साबरमती रिवरफ्रंट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, कक्ष का सफेद रण और मोढेरा सूर्य मंदिर शामिल है। योग दिवस गांव, गांवों, कस्बों, शहरों, कॉलेजों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, पुलिस मुख्यालयों, जेलों, पुलिस स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों जैसे बगीचों में भी आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *