#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मतदान करने पहुंचे प्रकाश राज बोले, ‘मैंने भ्रष्ट सरकार के खिलाफ डाला वोट, आप भी…’

80
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग जारी है। पांच करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे। आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा की हस्तियों ने भी वक्त निकालकर वोट किया। वहीं साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज बेंगलुरु में वोट डालने पहुंचे जहां वो कतार में अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए। साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपना वोट डालने जा रहे हैं। हमेशा बीजेपी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले एक्टर प्रकाश राज ने भी इस मौके पर वोट डाला। उन्होंने ये तो नहीं बताया कि उन्होंने किसके पक्ष में वोट डाला है लेकिन एक्टर किसके खिलाफ हैं इस बारे में उन्होंने सीधे तौर पर बता दिया उनके अलावा और स्टार्स ने भी वोट डाले। प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे बीजेपी के खिलाफ अपना ओपिनियन रखते नजर आते हैं। उन्हें अपने ट्वीट्स की वजह से कई बार ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है। अब एक्टर ने करनाटक में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपना मतदान दिया। वे तड़ाके ही वोट डालने चले गए और प्रक्रिया खत्म करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और जनता को संदेश दिया।
South Actor Prakash Raj vote for Karnataka assembly Elections and appeals to vote people shares his views

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वोटिंग बूथ पर प्रकाश पहुंचे हुए हैं। वे कैजुअल टी-शर्ट पहने हुए हैं और आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘गुड मॉर्निंग करनाटक. मैंने एक कॉम्युनल पॉलिटिक्स के खिलाफ वोट किया है। मैंने 40 पर्सेंट करप्ट सरकार के खिलाफ वोट दिया है। आप भी उन्हीं को वोट दें जिन्हें वोट देने की इजाजत आपको अंतरआत्मा की आवाज देती हो करनाटक के भले के लिए वोट करें’। मालूम हो कि कर्नाटक में 10 मई को सुबह 7 बजे से 224 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। वोटिंग के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए। फिल्मी हस्तियों ने वोट डालने के साथ-साथ सभी लोगों से मतदान की गुजारिश की। वोटिंग 10 मई को शाम 6 बजे तक होगी। वोटिंग का परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *