कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग जारी है। पांच करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मत का प्रयोग करेंगे। आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा की हस्तियों ने भी वक्त निकालकर वोट किया। वहीं साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज बेंगलुरु में वोट डालने पहुंचे जहां वो कतार में अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए। साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपना वोट डालने जा रहे हैं। हमेशा बीजेपी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले एक्टर प्रकाश राज ने भी इस मौके पर वोट डाला। उन्होंने ये तो नहीं बताया कि उन्होंने किसके पक्ष में वोट डाला है लेकिन एक्टर किसके खिलाफ हैं इस बारे में उन्होंने सीधे तौर पर बता दिया उनके अलावा और स्टार्स ने भी वोट डाले। प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे बीजेपी के खिलाफ अपना ओपिनियन रखते नजर आते हैं। उन्हें अपने ट्वीट्स की वजह से कई बार ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है। अब एक्टर ने करनाटक में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपना मतदान दिया। वे तड़ाके ही वोट डालने चले गए और प्रक्रिया खत्म करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और जनता को संदेश दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वोटिंग बूथ पर प्रकाश पहुंचे हुए हैं। वे कैजुअल टी-शर्ट पहने हुए हैं और आम जनता के साथ लाइन में खड़े होकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘गुड मॉर्निंग करनाटक. मैंने एक कॉम्युनल पॉलिटिक्स के खिलाफ वोट किया है। मैंने 40 पर्सेंट करप्ट सरकार के खिलाफ वोट दिया है। आप भी उन्हीं को वोट दें जिन्हें वोट देने की इजाजत आपको अंतरआत्मा की आवाज देती हो करनाटक के भले के लिए वोट करें’। मालूम हो कि कर्नाटक में 10 मई को सुबह 7 बजे से 224 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। वोटिंग के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए। फिल्मी हस्तियों ने वोट डालने के साथ-साथ सभी लोगों से मतदान की गुजारिश की। वोटिंग 10 मई को शाम 6 बजे तक होगी। वोटिंग का परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।