बीते रविवार को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना पुल अचानक गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त पुल पर करीब 500 से 700 लोग मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक करीब 150 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस घटना के बाद से पुल को लेकर सियासत जारी है। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे क्षमता से पांच गुना अधिक लोगों के चढ़ने और सेल्फी लेने की होड़ में मच्छु नदी पर बना पुल गिर गया। लगातार चले राहत और बचाव कार्य के बाद अब तक करीब 150 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इन सबके बीच दिवंगत अभिनेता इरफान खान की फिल्म मदारी का एक सीन सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि देश में कैसे भ्रष्टाचार के जरिए पुल गिरता है। और इरफान खान उन दोषियों को सबक सिखाते हैं। दरअसल मदारी फिल्म में इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक पुल गिरता है और उसके नीचे दबकर इरफान खान का बेटा मर जाता है। जिसके बाद वह इस भ्रष्टाचार के लिए सरकार को दोषी मानते हुए गृहमंत्री का अपहरण कर लेता है। इस फिल्म में इरफान खान उन लोगों को सजा दिलाना चाहते हैं जो इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इरफान खान नेता और ठेकेदार सभी के साथ एक डरावना खेल खेलते हुए उनसे सच उगलवाते हैं। मदारी फिल्म के जरिए डायरेक्टर ने यही संदेश देने की कोशिश की थी कि जिस तरह एक जमूरा बंदर को नचाता है, उसी तरह सत्ता के लोग आम लोगों को नचाते हैं और अपने काबू में रखने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म के जरिए इरफान खान ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। मदारी में इरफान खान के अलावा विशेष बंसल और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है।
‘मदारी’ में दिखी थी पुल और भ्रष्टाचार की कहानी, हादसे के बाद इरफान खान की फिल्म का सीन वायरल
160