अहमदाबाद पुलिस ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आ रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को तीनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए हैं। इस मामले में और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अहमदाबाद पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है। क्राइम ब्रांच अहमदाबाद के ज्वॉइंट कमिश्नर पुलिस शरद सिंघल ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद पुलिस को मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार लेकर गुजरात आ रहे हैं। सूचना के आधार पर अहमदाबाद पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। सिंघल के अनुसार, पहले मामले में किशोर उर्फ केके कांतिलाल इंदुजी पांचाल और विक्रम कुमार को पकड़ा गया। किशोर की तलाशी लेने पर छह हथियार, 24 कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए। वहीं, विक्रम कुमार के पास से एक पिस्तौल, 12 कारतूस और एक मोबाइल के साथ ही अवैध सामग्री जब्त की गई है। शरद सिंघल ने बताया कि छह हथियारों के साथ गिरफ्तार आरोपी गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाला है। जबकि, दूसरा आरोपी मेहसाणा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी से एक हथियार और तीन कारतूस बरामद किए हैं। वह अहमदाबाद के सरखेज इलाके का रहने वाला है। जीपीसी सिंघल ने बताया कि सभी आरोपी मध्य प्रदेश के मानसिंह चिखलीकर से अवैध हथियार लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अहमदाबाद पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस उनकी टीम के संपर्क में है। इस मामले में और हथियार जब्त किए जा सकते हैं। जांच जारी है।
मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आ रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, सूचना पर अहमदाबाद पुलिस ने की कार्रवाई
8