‘बिग बॉस 16’ को खत्म हुए काफी समय हो गया है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कंटेस्टेंट को आए दिन एक साथ शो की सक्सेस पार्टियों में देखा जा रहा है। बिग बॉस का यह सीजन कई मामलों में पिछले सीजन से काफी अलग था और कंटेस्टेंट को शो के अंदर ही काम मिलना शुरू हो गया। शो के बाद कई सितारों की किस्मत चमकने वाली है, जिसमें शिव ठाकरे का भी नाम है। वहीं, बीते दिन शिव को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मिलने के लिए बुलाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शिव ठाकरे को जनता ने बिग बॉस के घर में ही नहीं बाहर आने के बाद भी बेशुमार प्यार दिया है। मराठी बिग बॉस के विजेता की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। वहीं, अब शिव ठाकरे को मानसे प्रमुख राज ठाकरे से मिलने का मौका मिला। सोशल मीडिया पर वायरल होती इस तस्वीर में वह शिव राज ठाकरे के पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि राज ठाकरे बीच में खड़े हैं और उन्होंने शिव के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। राज ठाकरे से मुलाकात के बाद शिव फूले नहीं समा पा रहे हैं। उन्होंने अपनी मुलाकात के बारे में कहा कि वह मराठी बच्चों का समर्थन करते हैं और हमेशा उनकी मदद के लिए आगे रहते हैं। वहीं, मनसे भी इन बच्चों का समर्थन करता है और इसलिए उन्होंने राज ठाकरे से मुलाकात की। बता दें कि शिव ठाकरे बिग बॉस के बाद अब खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मिले ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे, क्या हैं इस मुलाकात के मायने?
154