लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दल एक-दूसरे के करीब आने लगे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की। ये दोनों नेता इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली आए हैं। नेताओं से मुलाकात के दौरान उच्च सदन और निम्न सदन की सोमवार की कार्यवाही के साथ ही देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई। खास बात यह कि मुलाकात उस वक्त हुई है, जब केजरीवाल को ईडी ने नोटिस भेजा है। आप संयोजक केजरीवाल की तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के साउथ एवेन्यू स्थित आवास पर करीब पौन घंटे तक मुलाकात चली। बैठक के बाद बाहर जाते समय केजरीवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की। इसके बाद केजरीवाल ने अपने आवास पर शिवसेना नेता उद्धव के अलावा आदित्य ठाकरे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बैठक की। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर नेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट कर बताया कि ममता दीदी से शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान उनसे देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वहीं, दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अपने आवास पर शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं शिवसेना के अन्य नेताओं की मेहमाननवाजी का मौका मिला। आज अपने आवास पर शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी एवं अन्य शिवसेना नेताओं की मेहमाननवाज़ी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जनीतिक विश्लेषकों का इस मुलाकात पर कहना है कि विपक्ष इंडिया गठबंधन पर चर्चा कर रहा है। इसमें सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी भूमिका तलाश रही हैं। इस कड़ी में यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे ने की केजरीवाल से मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर हुई चर्चा
87