अभिनेता जॉनी लीवर को कॉमेडी किंग भी कहा जाता है। अपने किरदारों से वह लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। अब अभिनेता के बेटे अपने पिता के साथ जल्द ही स्क्रीन साझा करने की तैयारी में हैं। दरअसल, मराठी फिल्म अफलातून में जॉनी लीवर अपने बेटे जेसी के साथ नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि पर्दे पर भी दोनों पिता-पुत्र के रोल में ही दिखेंगे। लेखक और निर्देशक पारितोष पेंटर के लिए दोनों एक साथ आए हैं। इसमें जॉनी लीवर ‘नवाब साहब’ के किरदार में नजर आएंगे और उनके बेटे ‘आफताब’ का किरदार जेसी लीवर निभाते दिखेंगे। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी किया। ट्रेलर में तीनों दोस्तों सिद्धार्थ जाधव (श्री) जो देख नहीं सकता, परितोष (आदित्य) जो सुन नहीं सकता और जयेश ठक्कर (मानव) जो बोल नहीं सकता की शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है। इसमें श्वेता गुलाटी, तेजस्विनी लोनारी, विजय पाटकर, भरत दाभोलकर, परितोष पेंटर, जयेश ठक्कर, विष्णु मेहरा और रेशम टिपनिस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म से जेसी मराठी सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉनी को आखिरी बार फिल्म सर्कस में देखा गया था। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही बैड बॉय नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं।
मराठी फिल्मों में डेब्यू को तैयार जेसी, पिता जॉनी लीवर के साथ स्क्रीन साझा करते आएंगे नजर
96