
करीना कपूर बॉलीवुड की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों की संख्या में फैंस हैं। करीना बॉलीवुड की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। हालांकि उसके बाद भी कई बार वह बुरे बर्ताव के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं। वहीं, एक बार फिर से करीना अपने इसी बर्ताव को लेकर खबरों में हैं। एक्ट्रेस को लेकर मराठी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर महेश तिलकर का कहना है कि वह फैंस और अपने साथी कलाकारों को नजरअंदाज करती हैं। दरअसल, हाल ही में फेमस मराठी डायरेक्टर महेश तिलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने खुलासा किया है और बताया है कि आठ साल पहले वह अपनी टीम के साथ सफर कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर करीना को देख। उन्होंने बताया कि उस वक्त एक मराठी इवेंट की एक्ट्रेस ने करीना को बधाई देनी चाही, जिसके लिए वह उनके पास पहुंची थी। हालांकि करीना ने मराठी एक्ट्रेस को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था। करीना के इस व्यवहार को देख कर काफी निराशा हुई थी। महेश ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस पहले करीना के साथ काम कर चुकी हैं, इसके बाद भी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया था। इस पोस्ट के दौरान महेश ने करीना के साथ-साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बारे में भी बात की है, और उन्होंने बताया कि राधिका को भी ऑटोग्राफ देना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टार्स सिर्फ अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए फैंस के साथ जुड़ते हैं।
