#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मराठी फिल्म मेकर महेश ने करीना के बर्ताव पर जताई नाराजगी, एक्ट्रेस को लेकर साझा किया किस्सा

87

करीना कपूर बॉलीवुड की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों की संख्या में फैंस हैं। करीना बॉलीवुड की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। हालांकि उसके बाद भी कई बार वह बुरे बर्ताव के चलते सुर्खियों में आ चुकी हैं। वहीं, एक बार फिर से करीना अपने इसी बर्ताव को लेकर खबरों में हैं। एक्ट्रेस को लेकर मराठी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर महेश तिलकर का कहना है कि वह फैंस और अपने साथी कलाकारों को नजरअंदाज करती हैं। दरअसल, हाल ही में फेमस मराठी डायरेक्टर महेश तिलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने खुलासा किया है और बताया है कि आठ साल पहले वह अपनी टीम के साथ सफर कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर करीना को देख। उन्होंने बताया कि उस वक्त एक मराठी इवेंट की एक्ट्रेस ने करीना को बधाई देनी चाही, जिसके लिए वह उनके पास पहुंची थी। हालांकि करीना ने मराठी एक्ट्रेस को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था। करीना के इस व्यवहार को देख कर काफी निराशा हुई थी। महेश ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस पहले करीना के साथ काम कर चुकी हैं, इसके बाद भी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया था। इस पोस्ट के दौरान महेश ने करीना के साथ-साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बारे में भी बात की है, और उन्होंने बताया कि राधिका को भी ऑटोग्राफ देना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टार्स सिर्फ अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए फैंस के साथ जुड़ते हैं।

Marathi Filmmaker Mahesh Tilkar Is Unhappy From Kareena Kapoor Behaviour Shared A post on Instagram
फिल्म मेकर ने पोस्ट में आगे लिखा कि वह  इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति का इंटरव्यू देख रहे थे, जो लंदन से इंडिया आ रहे थे। उस दौरान करीना बिल्कुल उनके बराबर में बैठी थीं। तभी नारायण मूर्ति से कई लोग मिलना चाह रहे थे। साथ ही करीना के फैंस भी उनसे मिलने के लिए वहां पहुंच गए थे। हालांकि करीना ने अपने फैंस को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। फिल्म मेकर का कहना है कि बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ज्यादातर अपने फैंस के साथ ऐसा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *