कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के पहले रनरअप रहे शिव ठाकरे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ शिव को जहां दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, तो दूसरी तरफ वह अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। जी हां, शिव का एक सपना पूरा होने वाला है, अगर आपने शो को अच्छे से देखा होगा तो आपको यह जरूर याद होगा उन्होंने अपने इस सपने के बारे में बिग बॉस के घर में बात की थी। बिग बॉस सीजन 16 में शिव ठाकरे को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। उन्हें शो के बेस्ट प्लेयर में से एक कंसीडर भी किया गया। अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनकी लड़ाई घर में अक्सर चर्चा का विषय रही। इतना ही नहीं, उनका अब्दु रोजिक के साथ बॉन्ड भी दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी दोस्ती को आज भी लोग पसंद करते हैं। एक बार घर में ही एक्टर ने सिम्मी ग्रेवाल के सामने ये कहा था कि उनका सपना है कि वह फिल्मों में काम करें। वह हीरो बनना चाहते हैं। बड़े-बड़े पोस्टर्स पर अपनी तस्वीर देखना चाहते हैं।
मराठी बिग बॉस जीतने के बाद खुली शिव ठाकरे की किस्मत, अब हाथ लगा यह एक्साइटिंग प्रोजेक्ट
105