#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मस्क के ‘एक्स’ खरीदने की इनसाइड स्टोरी का खुलासा, एक अकाउंट और पराग अग्रवाल की न बनी डील की वजह

1700

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने जब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण किया था तो उस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अधिग्रहण की वजह को लेकर कई कयास लगाए गए थे, लेकिन अब एक किताब में दावा किया गया है कि एलन मस्क एक ‘एक्स’ अकाउंट पर रोक लगवाना चाहते थे, लेकिन ‘एक्स’ के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल ने उससे इनकार कर दिया था। इसके बाद ही एलन मस्क ने ‘एक्स’ को खरीदने का मन बना लिया था।
एक अकाउंट पर रोक लगाने से पराग ने कर दिया था इनकार
एक किताब ‘बैटल फॉर द बर्ड’ में दावा किया गया है कि अमेरिकी प्रोग्रामर जैक स्वीनी का एक्स पर ‘एलनजेट’ के नाम से एक अकाउंट था। ये अकाउंट एलन मस्क के निजी जेट की यात्राओं की जानकारी साझा करता था। एलन मस्क इस अकाउंट से खुश नहीं थे और वे चाहते थे कि एक्स उस पर प्रतिबंध लगाए। इसे लेकर एलन मस्क ने ‘एक्स’ के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल से बात भी की थी। किताब में दावा किया गया है कि पराग अग्रवाल ने उस अकाउंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। किताब के अनुसार, एलन मस्क ने जैक स्वीनी को उनकी यात्राओं की जानकारी नहीं देने के लिए पांच हजार डॉलर देने की भी पेशकश की थी, लेकिन जैक स्वीनी ने पचास हजार डॉलर की मांग की। इसके बाद एलन मस्क ने जैक स्वीनी के अकाउंट पर रोक लगवाने की कोशिश की। हालांकि पराग अग्रवाल के इनकार के बाद मस्क ने एक्स को खरीदने का ही मन बना लिया था। शुरुआत में मस्क ने एक्स के शेयर खरीदे और फिर उसके बोर्ड के सदस्य बने। इसके बाद अक्तूबर 2022 में मस्क ने एक्स को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की। एक्स के अधिग्रहण के बाद मस्क ने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पद से हटा दिया। हैरानी की बात ये है कि जैक स्वीनी अभी भी सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर एलन मस्क के प्राइवेट जेट की यात्राओं की जानकारी साझा करते हैं। जिस किताब में एक्स की खरीद की इस इनसाइड स्टोरी का खुलासा किया गया है, वह आगामी 20 फरवरी को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।