टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने जब सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण किया था तो उस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अधिग्रहण की वजह को लेकर कई कयास लगाए गए थे, लेकिन अब एक किताब में दावा किया गया है कि एलन मस्क एक ‘एक्स’ अकाउंट पर रोक लगवाना चाहते थे, लेकिन ‘एक्स’ के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल ने उससे इनकार कर दिया था। इसके बाद ही एलन मस्क ने ‘एक्स’ को खरीदने का मन बना लिया था।
एक अकाउंट पर रोक लगाने से पराग ने कर दिया था इनकार
एक किताब ‘बैटल फॉर द बर्ड’ में दावा किया गया है कि अमेरिकी प्रोग्रामर जैक स्वीनी का एक्स पर ‘एलनजेट’ के नाम से एक अकाउंट था। ये अकाउंट एलन मस्क के निजी जेट की यात्राओं की जानकारी साझा करता था। एलन मस्क इस अकाउंट से खुश नहीं थे और वे चाहते थे कि एक्स उस पर प्रतिबंध लगाए। इसे लेकर एलन मस्क ने ‘एक्स’ के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल से बात भी की थी। किताब में दावा किया गया है कि पराग अग्रवाल ने उस अकाउंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। किताब के अनुसार, एलन मस्क ने जैक स्वीनी को उनकी यात्राओं की जानकारी नहीं देने के लिए पांच हजार डॉलर देने की भी पेशकश की थी, लेकिन जैक स्वीनी ने पचास हजार डॉलर की मांग की। इसके बाद एलन मस्क ने जैक स्वीनी के अकाउंट पर रोक लगवाने की कोशिश की। हालांकि पराग अग्रवाल के इनकार के बाद मस्क ने एक्स को खरीदने का ही मन बना लिया था। शुरुआत में मस्क ने एक्स के शेयर खरीदे और फिर उसके बोर्ड के सदस्य बने। इसके बाद अक्तूबर 2022 में मस्क ने एक्स को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की। एक्स के अधिग्रहण के बाद मस्क ने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पद से हटा दिया। हैरानी की बात ये है कि जैक स्वीनी अभी भी सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर एलन मस्क के प्राइवेट जेट की यात्राओं की जानकारी साझा करते हैं। जिस किताब में एक्स की खरीद की इस इनसाइड स्टोरी का खुलासा किया गया है, वह आगामी 20 फरवरी को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
मस्क के ‘एक्स’ खरीदने की इनसाइड स्टोरी का खुलासा, एक अकाउंट और पराग अग्रवाल की न बनी डील की वजह
1700