लखनऊ: संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 71वीं पुण्यतिथि पर जहां पूरा देश उनके संघर्षों और विचारों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा था, वहीं दूसरी ओर एक कथित हिंदूवादी संगठन का शर्मनाक कृत्य सामने आया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे नाम की महिला ने बापू जी का अपमान किया है. उन्होंने बापू के पुतले को शूट करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं. जिसके बाद उनके संगठन के लोगों ने गांधी जी के पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे भी लगाए। पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे के अलावा कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि बापू जी के पुण्यतिथि पर उनके साथ जो अपमान किया गया वह अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे और अन्य कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. लोगों के बीच वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा शकुन पांडे के हाथ में एक नकली गन है. जिस गन से वे महात्मा गांधी के पुतले पर गोली मार रही है. गोली मारने के बाद उनके संगठन की तरह से नाथूराम गोडसे को लेकर नारे भी लगाए. उनके द्वारा महात्मा गांधी के अपमान को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे लग गई है। लेकिन पूजा शकुन पांडे जिस तरह से गांधी जी के पुतले को गोली मारकर अपमान कर रही है. यह बहुत ही शर्मनाक हरकत बताई जा रही है।
बतादें कि 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली स्थित बिड़ला हाउस के परिसर में महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी. बापू की हत्या के मामले में नाथूराम गोडसे सहित 8 लोगों को साजिश में आरोपी बनाया गया था. मामले में 5 अभियुक्तों में से तीन- गोपाल गोडसे, मदनलाल पाहवा और विष्णु रामकृष्ण करकरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जबकि दो- नाथूराम गोडसे व नारायण आप्टे को फांसी दी गई. 15 नवम्बर 1949 को गोडसे और आप्टे को अम्बाला जेल में फांसी दे दी गई थी.
महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा की नेता ने, बापू के पुतले में मारी गोली, लगाया ‘गोडसे अमर रहे’ के नारे, मामला हुआ दर्ज
658
снятие ломки наркозависимого snyatie-lomki-narkolog11.ru .
наркологическая скорая бесплатная наркологическая скорая бесплатная .
вывод из запоя круглосуточно ростов-на-дону вывод из запоя круглосуточно ростов-на-дону .