प्रमोद कुमार । एच बी टी न्यूज नेटवर्क
ठाणे :- दिवा के स्थानिक समाजसेवी व ठाणे महानगर पालिका के शिवसेना उप महापौर रामाकांत मड़वी के द्वारा आयोजित महापौर चषक कबड्डी प्रतियोगिता 2019 का आगाज दिनाँक 25 फरवरी से हो गया जो की 28 फरवरी तक चलेगा । इस कार्यक्रम में ठाणे जिले की प्रथम नागरिक ठाणे महानगर पालिका की महापौर मीनाक्षी शिन्दे के हाथों से दीप प्रज्वल करके कार्यक्रम सुरुयात किया गया । इस मौके पर दिवा के स्थानिक नगर सेवकों के साथ नरेश मस्के एवं दिवा प्रभाग समिति अध्यक्ष व नगरसेवक शैलेश पाटिल तथा उपायुक्त जगताप ने भी मौजूद थे । पहले ही दिन कबड्डी प्रतियोगिता में करीब हज़ार की सँख्या में लोग मैजुद थे । हम आपको ज्ञात करादें कि महापौर कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम दिवा पुर्व में 28 फरवरी 2019 तक चलेगा और समूचे महाराष्ट्र से खेल प्रेमी इस खेल में हिस्सा लेंगे ।
महापौर चषक कबड्डी प्रतियोगिता प्रारम्भ ।
733