मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब राज्य में मौजूद तीन लाख कोवैक्सीन की डोज़ को सीनियर सिटीजन को दूसरी डोज़ के रूप में दिया जाएगा। यह फैसला सरकार ने इसलिए लिया है क्योंकि अगर समय पर दूसरी वैक्सीन की डोज नहीं दी गई तो पहली डोज बेअसर हो सकती है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों कोवैक्सीन देने की जिमेदारी केंद्र सरकार की है।
राज्य सरकार के मुताबिक केंद्र की तरफ से वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से कई वरिष्ठ नागरिकों को दूसरी डोज़ नहीं मिल पा रही है। कोरोना वैक्सीन की शॉर्टेज और कोविन ऐप में तकनीकी खराबी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। ठाकरे का कहना है कि राज्य सरकार को केंद्र अलग मोबाइल एप्लीकेशन बनाने की अनुमति प्रदान करें। कोविन एप में तकनीकी खराबी की वजह से कई लोगों को अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है।
रूस से आएगी 12 करोड़ डोज़?
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि वैक्सीन को लेकर सरकार ने कोई ग्लोबल टेंडर नहीं निकाला है। विदेश से स्पुतनिक वैक्सीन के अलावा किसी भी वैक्सीन को अनुमति नहीं मिली है। रूस की अथॉरिटी से बात करके हमने 12 करोड़ स्पुतनिक डोज़ की मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार से भी हमारी गुजारिश है कि स्पुतनिक वैक्सीन जल्द से जल्द मिले। इसके लिए भी कोशिश करें।
कल होगा लॉकडाउन पर फैसला
राजेश टोपे के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल 15 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना महामारी के कम होते असर को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में अगले 15 दिनों के लिए फैसला ले सकती है। कल की मीटिंग में यह तय होगा कि राज्य में इन कड़े प्रतिबंधों को और भी आगे बढ़ाया जाना है या फिर इनमें कुछ ढील दी जा सकती है।
महाराष्ट्र में रुक सकता है 18 से 44 वालों का वैक्सीनेशन, वरिष्ठ नागरिकों को सेकंड डोज़ में दी जाएगी बची हुई कोवैक्सीन
602