साउथ अभिनेता महेश बाबू की मां का हाल ही में निधन हो गया था। लंबे समय तक बीमार रहने के बाद इंदिरा देवी ने 28 सितंबर को अंतिम सांस ली थी। वहीं, अब खबर आ सामने आई है कि अभिनेता के घर चोरी होते-होते बची है। मंगलवार की रात को अभिनेता के घर एक शख्स ने 30 फीट ऊंची दीवार से छलांग लगाकर घूसने की कोशिश की थी। हालांकि सिक्योरिटी ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक महेश बाबू की मां के निधन से एक रात पहले एक चोर अभिनेता के घर 30 फीट ऊंची दीवार फांदकर घूस गया था। इतनी ऊंची दीवार से कूदने के बाद चोर को चोट लगी और वह दर्द से कराहने लगा, जिसे सिक्योरिटी ने सुन लिया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद सिक्योरिटी ने उसे जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन फोन लगाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चोर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। पुलिस की जांच में व्यक्ति ने बताया कि वह ओडिशा का रहना वाला है। वह घर में चोरी करने के इरादे से ही घुसा था और इन दिनों हैदराबाद में एक नर्सरी में काम करता है। व्यक्ति का नाम कृष्ण है और उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना जिस समय हुई, तब महेश बाबू घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। बता दें कि महेश बाबू की मां इंदिरा देवी पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं और अस्पताल में भर्ती थीं। इंदिरा देवी अपने पति से तलाक लेने के बाद अलग रह रही थीं। महेश बाबू अक्सर उनसे मिलने जाते थे। इंदिरा देवी के निधन के बाद से पूरे परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, महेश बाबू की बेटी सितारा अपनी दादी के निधन के बाद फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। सितारा को उनकी मां नम्रता और महेशा संभाल रहे थे।
महेश बाबू के घर चोरी करने घुसा युवक पकड़ा गया, 30 फीट ऊंची दीवार से लगाई थी छलांग
134