अनुपम खेर आज अपनी एक नई फिल्म ‘विजय 69’ लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हैं। इस फिल्म की रिलीज के दिन उन्हें एक सरप्राइज भी मिला है, जो उनके उस्ताद महेश भट्ट ने दिया है। महेश भट्ट ने अनुपम खेर को उनकी पहली फिल्म ‘सारांश’ के यादगार पोस्टर भेंट किए हैं। 40 साल पहले आई अपनी पहली फिल्म का पोस्टर देख अनुपम खेर का दिन बन गया। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। महेश भट्ट ने अनुपम खेर की तारीफ की है। पोस्टर के साथ उन्होंने अभिनेता के लिए खत लिखा है। इसमें वे लिखते हैं, ‘अनुपम खेर एक चमत्कार हैं। वे एक ऐसे जिद्दी फूल की तरह हैं, जो कंक्रीट की दरारों के बीच अपना रास्ता बना रहा है। मनोरंजन के इस सर्कस में, जिसे हम एक उद्योग कहते हैं, वहां उन्होंने 542 से अधिक फिल्में बनाई हैं, लेकिन उनके अंदर की भूख अभी भी बरकरार है। अनुपम खरे जब पहली बार मेरे पास आए, उनके अंदर जो जज्बा तब था, वह आज भी कम नहीं हुआ है।
महेश भट्ट ने थपथपाई शागिर्द की पीठ, ‘विजय 69’ की रिलीज पर अनुपम खेर को दिया यह सरप्राइज
7