#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

महेश भट्ट ने थपथपाई शागिर्द की पीठ, ‘विजय 69’ की रिलीज पर अनुपम खेर को दिया यह सरप्राइज

7

अनुपम खेर आज अपनी एक नई फिल्म ‘विजय 69’ लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हैं। इस फिल्म की रिलीज के दिन उन्हें एक सरप्राइज भी मिला है, जो उनके उस्ताद महेश भट्ट ने दिया है। महेश भट्ट ने अनुपम खेर को उनकी पहली फिल्म ‘सारांश’ के यादगार पोस्टर भेंट किए हैं। 40 साल पहले आई अपनी पहली फिल्म का पोस्टर देख अनुपम खेर का दिन बन गया। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। महेश भट्ट ने अनुपम खेर की तारीफ की है। पोस्टर के साथ उन्होंने अभिनेता के लिए खत लिखा है। इसमें वे लिखते हैं, ‘अनुपम खेर एक चमत्कार हैं। वे एक ऐसे जिद्दी फूल की तरह हैं, जो कंक्रीट की दरारों के बीच अपना रास्ता बना रहा है। मनोरंजन के इस सर्कस में, जिसे हम एक उद्योग कहते हैं, वहां उन्होंने 542 से अधिक फिल्में बनाई हैं, लेकिन उनके अंदर की भूख अभी भी बरकरार है। अनुपम खरे जब पहली बार मेरे पास आए, उनके अंदर जो जज्बा तब था, वह आज भी कम नहीं हुआ है।

अनुपम खेर को बताया विरासत
उन्होंने आगे लिखा, ‘ 40 साल बाद, 69 साल की उम्र में अनुपम खेर कमाल कर रहे हैं। ‘विजय 69’ में एक ट्रायथलॉन एथलीट के रूप में उनकी नई भूमिका जबर्दस्त है। निर्देशक ने आगे लिखा है, ‘मुझे गर्व है कि 40 साल बाद भी कभी उन्होंने लड़ना नहीं छोड़ा। उसकी जो कुछ अलग करने के लिए बेचैन आत्मा है, वह गुम नहीं हुई। वह आज जो है, उसी की बदौलत है। अनुमप खेर अब भी रेस में हैं। सपने देख रहे हैं। उन्होंने हम सभी को दिखाया कि जीवन का कोई पूर्ण विराम नहीं होता। ‘विजय 69’ के साथ 40 साल पूरे होने का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है भला? अनुपम- तुम मेरी विरासत हो’।
जवाब में अनुपम खेर ने भी इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘कभी-कभी तस्वीरें सभी भावनाओं को कैद नहीं कर पातीं हैं। आप देख सकते हैं कि मैं अपने गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक महेश भट्ट साब से यह पाकर कितना उत्साहित हूं, जिन्होंने मुझे भारतीय फिल्म उद्योग में 40 साल पूरे करने पर बधाई दी! मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे पिछले कुछ वर्षों में अपने काम के लिए बहुत सारा प्यार मिला है, लेकिन आज, मुझे लगता है, मुझे सर्वोच्च पुरस्कार मिला है’। आगे लिखा है, ‘भट्ट साब वे शख्स हैं, जिन्होंने मुझे पहचान दी। उन्होंने मुझे गाइड किया। एक अच्छा कलाकार और अच्छा इंसान बनने के लिए। हर स्तर पर उन्होंने मुझमें बदलाव किए। बहुत बहुत शुक्रिया भट्ट साहब’।