#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा!

182

 मुंबई
पिछले दो दशक से देश का नाम रोशन करनेवाली भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने बुधवार यानी आठ जून को अपने सभी फैंस  और  क्रिकेटप्रेमियों को झटका देते हुए अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। वो पिछले २३ साल से अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। उन्होंने अपने करियर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत अपने नाम की है। उनसे ही महिला क्रिकेट को अलग पहचान मिली है। मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानेवाली महिला है।
मिताली ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के साथ एक चिट्ठी भी पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा- `टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने के लिए मैंने एक छोटी बच्ची के रूप में करियर की शुरआत की थी और फिर देश का प्रतिनिधित्व किया जो कि एक बड़े सम्मान की बात है। इस यात्रा में मैंने अच्छा और बुरा सब देखा है। हर एक घटना ने मुझे कुछ नया सिखाया है। यह २३ साल मेरे लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण, सुखद और परिपूर्ण रहे हैं। सभी यात्राओं की तरह इसे भी एक दिन खत्म होना था। मैं आज अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं।
मिताली ने लिखा- मैंने जब भी मैदान पर कदम रखा, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ट देने की कोशिश की। मेरा मकसद हमेशा टीम इंडिया को जीत दिलाने का रहा। मुझे मिले हर मौके को अपने साथ संजोकर रखूंगी। भारतीय टीम योग्य और हुनरमंद युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और मुझे लगता है कि करियर को समाप्त करने का यही सही समय है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है। मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर बीसीसीआई सचिव जय शाह सर से मिले समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। यहां मेरी यात्रा खत्म होती है, लेकिन एक नई यात्रा की शुरुआत होगी। मैं इस खेल में बने रहना चाहती हूं। मैं इस खेल से प्यार करती हूं। मुझे भारत और पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने में खुशी होगी। मेरे सभी फैंस  का बहुत धन्यवाद। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’
गौरतलब है कि मिताली ने २३२ मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ५०.६८ की औसत से ७८०५ रन बनाए। इसके अलावा मिताली ने १२ टेस्ट मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने १९ पारियों में ४३.६८ की औसत से ६९९ रन बनाए। वहीं, ८९ टी-२० अंतरराष्ट्र्रीय में उनके नाम २३६४ रन हैं। इसमें उनकी औसत ३७.५२ की रही। मिताली ने वनडे में आठ विकेट भी झटके हैं। मिताली ने १९९९ में १६ साल की उम्र में अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। जल्द ही अपने दम पर वह दुनिया की सर्वश्रेष्ट महिला खिलाड़ी बन गईं ।३९ साल की मिताली ने टीम इंडिया के लिए १०,००० से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट में वह भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती महिला बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *