मुंबई
पिछले दो दशक से देश का नाम रोशन करनेवाली भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने बुधवार यानी आठ जून को अपने सभी फैंस और क्रिकेटप्रेमियों को झटका देते हुए अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। वो पिछले २३ साल से अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। उन्होंने अपने करियर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत अपने नाम की है। उनसे ही महिला क्रिकेट को अलग पहचान मिली है। मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानेवाली महिला है।
मिताली ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के साथ एक चिट्ठी भी पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा- `टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने के लिए मैंने एक छोटी बच्ची के रूप में करियर की शुरआत की थी और फिर देश का प्रतिनिधित्व किया जो कि एक बड़े सम्मान की बात है। इस यात्रा में मैंने अच्छा और बुरा सब देखा है। हर एक घटना ने मुझे कुछ नया सिखाया है। यह २३ साल मेरे लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण, सुखद और परिपूर्ण रहे हैं। सभी यात्राओं की तरह इसे भी एक दिन खत्म होना था। मैं आज अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं।
मिताली ने लिखा- मैंने जब भी मैदान पर कदम रखा, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ट देने की कोशिश की। मेरा मकसद हमेशा टीम इंडिया को जीत दिलाने का रहा। मुझे मिले हर मौके को अपने साथ संजोकर रखूंगी। भारतीय टीम योग्य और हुनरमंद युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और मुझे लगता है कि करियर को समाप्त करने का यही सही समय है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है। मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर बीसीसीआई सचिव जय शाह सर से मिले समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। यहां मेरी यात्रा खत्म होती है, लेकिन एक नई यात्रा की शुरुआत होगी। मैं इस खेल में बने रहना चाहती हूं। मैं इस खेल से प्यार करती हूं। मुझे भारत और पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने में खुशी होगी। मेरे सभी फैंस का बहुत धन्यवाद। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’
गौरतलब है कि मिताली ने २३२ मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ५०.६८ की औसत से ७८०५ रन बनाए। इसके अलावा मिताली ने १२ टेस्ट मैच भी खेले हैं। इसमें उन्होंने १९ पारियों में ४३.६८ की औसत से ६९९ रन बनाए। वहीं, ८९ टी-२० अंतरराष्ट्र्रीय में उनके नाम २३६४ रन हैं। इसमें उनकी औसत ३७.५२ की रही। मिताली ने वनडे में आठ विकेट भी झटके हैं। मिताली ने १९९९ में १६ साल की उम्र में अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। जल्द ही अपने दम पर वह दुनिया की सर्वश्रेष्ट महिला खिलाड़ी बन गईं ।३९ साल की मिताली ने टीम इंडिया के लिए १०,००० से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट में वह भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती महिला बल्लेबाज हैं।
मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा!
182