जनवरी 2022 में अब तक कई शानदार वेब सीरीज देने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर जल्द ही ‘मियां बीवी और मर्डर’ के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज में अपको सस्पेंस थ्रिलर के साथ कॉमेडी का तड़का भी मिलेगा। एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज में राजीव खंडेलवाल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
ट्रेलर से इस सीरीज की कहानी काफी मजेदार लग रही है जो लोगों को स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर कर देगी। ट्रेलर के मुताबिक सीरीज में जयेश (राजीव खंडेलवाल) और प्रिया (मंजरी फडनीस) की शादी को सात साल हो गए हैं, लेकिन दोनों इस रिश्ते से खुश नहीं हैं। इस बीच दोनों का एक्ट्रा मैरिटल अफेयर शुरू हो जाता है और यहीं से कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है।सीरीज को लेकर राजीव खंडेलवाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक था। उन्होंने आगे बताया, ‘इस सीरीज की शूटिंग उस समय की गई जब आम तौर पर महामारी के कारण लोगों का मूड बहुत तनावपूर्ण और उदास था। निर्देशक सुनील, मंजरी, मैं और बाकी कलाकार शो की शूटिंग के दौरान इतने चार्ज हो गए थे कि यह आपको स्क्रीन पर भी नजर आएगा।’ एक्टर ने आगे कहा कि यह डार्क कॉमेडी है। इससे पहले मैनें ऐसी किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया है। अब हमें उम्मीद है कि दर्शक भी इस मैड कैप कॉमेडी थ्रिलर का आनंद लेंगे। इस सीरीज का निर्देशन सुनील मनचंदा ने किया है। सीरीज में रुशाद राणा, अश्मिता बख्शी और प्रसाद खांडेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह वेब सीरीज 1 जुलाई 2022 से एमएक्स प्लेयर पर बिलकुल मुफ्त में स्ट्रीम की जा सकेगी।