मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आम लोगों के लिए मेट्रो-7 और मेट्रो-2ए कॉरिडोर से सफर करने का इंतजार पांच महीने में खत्म होने वाला है। अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए इन मेट्रो रूट की सेवा शुरू होगी। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मेट्रो का ट्रायल रन होगा। चार से पांच महीने में ट्रायल रन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के करीब बने इन दो कॉरिडोर के मार्ग पर मेट्रो शुरू होने का असर सड़क मार्ग पर भी दिखेगा। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अनुसार, मेट्रो के चलने से मौजूदा ट्रैफिक में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आएगी।
18 स्टेशन के बीच चलेगी मेट्रो
मेट्रो-7 और मेट्रो-2 ए कॉरिडोर के पूरे मार्ग पर सिविल वर्क अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इस कारण एमएमआरडीए ने पूरे मार्ग ( 34.973 किमी) की बजाय करीब 20 किमी मार्ग पर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। दोनों कॉरिडोर के 18 स्टेशनों के बीच अक्टूबर से मेट्रो सेवा शुरू होगी। मेट्रो-2 ए कॉरिडोर के कामराज नगर से मेट्रो 7 के आरे स्टेशन के बीच मेट्रो चलेगी।
एमएमआरडीए कमिश्नर आर.ए.राजीव के अनुसार, मेट्रो की शुरुआत दो फेस में की जाएगी। पहले फेस में 20 किमी के मार्ग पर सेवा शुरू होगी। जनवरी 2022 तक पूरे मार्ग पर सेवा शुरू हो जाएगी। 31 मई से फेस वन के लिए ट्रायल शुरू हो रहा है। चार से पांच महीने में सेफ्टी के तय मानदंडों को पूरा कर लिया जाएगा।
आधा किराया होगा
फिलहाल रिलायंस मेट्रो-1 घाटकोपर से वर्सोवा के बीच चलती है। इसमें से 11.40 किमी तक का सफर तय करने के लिए यात्रियों को 40 रुपये देने पड़ते हैं। मेट्रो-2 ए और मेट्रो-7 कॉरिडोर में 12 किमी के सफर के लिए यात्रियों को केवल 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
यात्रियों को तीन किमी के तक सफर के लिए 10 रुपये, 3 से 12 किमी के लिए 20 रुपये, 12 से 18 किमी के लिए 30 रुपये और 18 से 24 किमी के लिए 40 रुपये चुकाने होंगे।
इन स्टेशनों के बीच चलेगी मेट्रो
आरे, पाठानवाडी, पुष्पा पार्क, बाणडोंगरी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मागाठाणे, देवीपाडा, नेशनल पार्क, ओवरी पाडा, दहिसर, आनंद नगर, ऋषि संकुल, आईसी कॉलोनी, एकसार, डॉन बॉस्को, शिमपोली, महावीर नगर, कामराज नगर
कितना होगा किराया
दूरी (Km)—-किराया (रुपये)
0-3—-10
3-12—-20
12-18—-30
18-24—-40
24-30—-50
30-36—-60
36-42—-70
42 से अधिक 80
मुंबईकरों के लिए बड़ी खुशखबरी, अक्टूबर से कर पाएंगे मेट्रो-7 और मेट्रो-2 में सफर, जान लीजिए कितना होगा किराया
582