महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल होने के एक दिन बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई में मंत्रालय के पास राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया। पवार ने पूरे राकांपा का समर्थन उनके पक्ष में होने का दावा भी किया है। अजित पवार ने मंगलवार को राकांपा के नए दफ्तर का उद्घाटन किया, उद्घाटन से पहले नए दफ्तर में तोड़-फोड़ होने की खबरें भी सामने आई। उद्घाटन के दौरान अजित पवार के साथ छगन भुजबल भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद अजित पवार आज कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए। अजित पवार की नेतृत्व वाली राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को एक सम्मेलन में लोकसभा सांसद सुनील तटकले को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की थी। पटेल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम जयंत पटेल को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हैं। मैं सुनील तटकले को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करता हूं। अब तटकले को पास पार्टी में बदलाव करने का अधिकार होगा।’ उन्होंने कहा कि अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। हम शरद पवार से अनुरोध करते हैं कि वह हमें अपना आशीर्वाद दें, क्योंकि वह हमारे गुरु हैं। सम्मेलन में सुनील तटकले ने महाराष्ट्र में पार्टी के मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। राज्य में मैं पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करूंगा। मैंने सभी जिला परिषद के नेताओं और विधायकों की एक बैठक बुलाई है।’ शरद पवार ने मुंबई में पांच जुलाई को सभी सांसदों और विधायकों की एक बैठक बुलाई है। अजित पवार ने भी उसी दिन एक अन्य जगह पर बैठक बुलाई है। अब यह देखना दिलचस्प हो गया है कि पार्टी के विधायक या सांसदों का फैसला क्या होगा।
मुंबई में खुला राकांपा का नया दफ्तर, पांच जुलाई को अलग-अलग जगहों पर बुलाई चाचा-भतीजे ने बैठक
73