भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई में तीन जनवरी को खेले गए पहले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। वह घुटने में समस्या के कारण टीम इंडिया के साथ दूसरे टी20 मैच के लिए पुणे नहीं गए हैं। सैमसन अभी मुंबई में ही हैं और उनका वहां स्कैन कराया जाएगा। मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंकाई टीम के पारी के पहले ओवर में डाइव लगाकर कैच पकड़ने के समय सैमसन को चोट लगी। हार्दिक की गेंद पर उन्होंने कैच तो पकड़ लिया था, लेकिन जमीन पर गिरने के दौरान गेंद उनके हाथ से निकल गई। मैच के दौरान उन्हें चोट के बारे में पता नहीं चला। मुकाबला समाप्त होने के बाद सैमसन को सूजन का अनुभव हुआ। इस कारण उनका स्कैन किया जाएगा। सैमसन के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच यादगार नहीं रहा। वह बल्लेबाजी में फेल होने के बाद फील्डिंग में भी कुछ खास नहीं कर सके। सैमसन को इस मैच में चौथे क्रम में उतारा गया। वह छह गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाया। सैमसन का स्ट्राइक रेट 83.33 का रहा। फील्डिंग में सैमसन ने हार्दिक की गेंद पर एक कैच छोड़ा। उसी दौरान चोटिल भी हुए। भारत ने श्रीलंका को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दो रन से हराया। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार (तीन जनवरी) को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में लंकाई टीम 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक हुआ। इसमें श्रीलंका को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबको चौंकाते हुए अक्षर पटेल से गेंदबाजी करवाई। अक्षर ने हार्दिक के इस फैसले को सही साबित किया और टीम को जीत दिला दी।
मुंबई में चोटिल हुए संजू सैमसन, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से हो सकते हैं बाहर
188