#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास ऊंची इमारत में लगी आग, खाली कराई गई पूरी बिल्डिंग

146

मुंबई के भूलाभाई देसाई में शनिवार देर रात एक ऊंची इमारत में आग लग गई। ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास भूलाभाई देसाई रोड पर 12वीं मंजिल पर 15 अपमार्केट ब्रीच कैंडी अपार्टमेंट में दो फ्लैटों में आग लग गई।
मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास चौदह मंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर दो फ्लैटों में आग लगी। हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल की एक लाइन और मोटर पंप की 1 छोटी होज लाइन सहित दो लाइनें परिचालन में हैं। इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है। 12वीं मंजिल से सीढ़ी के जरिए 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं। अधिकारी ने बताया कि मुंबई फायर ब्रिगेड को रात करीब 10.30 बजे फोन आया। एक पुरुष और एक महिला का सुरक्षित निकाला है। दोनों को सीढ़ी के रास्ते निकाला गया। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बीएमसी के एक बयान में कहा गया है कि ग्राउंड प्लस 14 मंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर लगातार दो सिलेंडर विस्फोटों से आग लगी। आग दो फ्लैटों  लगी है। रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इसे लेवल-2 की आग घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *