मानसून के बाद रनवे की मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए मुंबई हवाई अड्डा 18 अक्टूबर को छह घंटे के लिए बंद रहेगा। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के मुताबिक, रनवे सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। रनवे 14/32 और 09/27 पर मरम्मत और रखरखाव का कार्य होगा। एमआईएएल के मुताबिक, सभी एयरलाइंस पायलट और क्रू मैंबर्स को एयरपोर्ट बंद होने की सूचना दे दी गई है। मानसून को देखते हुए रनवे 14/32 के लिए रनवे एज लाइट्स, एजीएल (एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट्स) अपग्रेड जैसे अन्य प्रमुख कार्य किए जाएंगे। आमतौर पर हवाई यातायात कम होने पर रनवे को बंद किया जाता है। एमआईएएल के मुताबिक अन्य दिनों के मुकाबले 18 अक्टूबर को हवाई यात्रा करने वालों की संख्या कम हैं। एमआईएएल ने कहा कि मानसून के बाद रनवे का रखरखाव हर साल किया जाता है। यह यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सटीक और सावधानीपूर्वक प्रयासों के साथ की गई गतिविधियों का हिस्सा है।
मुंबई हवाई अड्डे से 18 अक्तूबर को फ्लाइट्स का नहीं होगा संचालन, जानें क्या है इसका कारण
201