ऑस्कर में ‘आरआरआर’ के अलावा गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की धूम रही। विदेश में नाम कमाने वाली इस फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा इस समय अपनी इस जीत को एंजॉय कर रही हैं। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में डॉक्यूमेंट्री की जीत से फिल्म की टीम के साथ-साथ देश के बड़े-बड़े राजनेता भी खुश हैं। जहां ऑस्कर विनिंग इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक से मुलाकात कर रहे हैं, वहीं अब एक और बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को नीलगिरी जिले में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह बोमन और बेली से मुलाकात करेंगे। यह वहीं कपल है, जिसकी कहानी फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में दिखाई गई है। हाथियों की देखभाल करने वालों पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने हाल ही में ऑस्कर जीतकर दुनिया भर के भारतीयों का नाम रौशन किया है।
मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 अप्रैल के दौरे की वजह से नीलगिरी जिले में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा है। पीएम मोदी का एमटीआर में थेपकाडु हाथी शिविर का दौरा करने और ऑस्कर पुरस्कार विनिंग ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के मुख्य कपल बोमन-बेली के साथ बातचीत करने का भी प्लान है। सुरक्षा के लिए एमटीआर अधिकारियों ने 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक क्षेत्र के अंदर होटल, हाथी सफारी और टूरिस्ट वाहनों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। कर्नाटक में मैसूर से एमटीआर की ओर जाने वाली सड़कों को नया लुक दिया जा रहा है और पीएम मोदी के उतरने के लिए सिंगारा में एक हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, गांवों में रास्तों को भी सुधारा जा रहा है। इतना ही नहीं आदिवासी क्षेत्रों में बिजली प्रदान करने के लिए लगभग 30 बिजली के खंभे लगाए गए हैं और हाथियों के तैरने के क्षेत्र को भी सुधारा जा रहा है। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है। डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करें तो कार्तिकी गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ एक अनाथ हाथी के बच्चे रघु और उसकी देखभाल करने वाले बोमन और बेली नाम के दो महावतों के बीच अनमोल बंधन को पर्दे पर लाती है। वह दोनों रघु को शिकारियों से बचाने और उसे पालने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। यह शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।