मुंबई
उत्तर प्रदेश के प्रतापपुर विधानसभा बसपा प्रभारी/ प्रत्याशी घनश्याम पाण्डेय
मुबंई प्रवास पर पर उनका अभूतपूर्व स्वागत सम्मान किया गया , सम्मान समारोह मे उनके चाहने वालो का तांता लगा रहा है एयरपोर्ट मुबंई से उनके विधानसभा क्षेत्र के आम जनमानस से लेकर तमाम लोगो ने उनका स्वागत जगह जगह किया दोपहर गोरेगाँव पूर्व में एक निजी होटल मे पांडेय ने प्रेस वार्ता कर मुंबई के कार्यक्रमों की जानकारी दिया शाम 7 बजे पारेख हाल में अखिल भारतीय ब्राहमण स्वाभिमान परिषद के द्वारा आयोजित भव्य स्वागत समारोह में संस्था के अध्यक्ष घनश्याम दूबे, बृजेश मिश्रा श्रवन मिश्रा ने इंजीनियर घनश्याम पांडेय का सत्कार किया इस अवसर पर विशेष अतिथि श्रीकांत मिश्र ,कमल सिंह, संजय दुबे,अम्बुज पांडे उपस्थित रहे l
नालासोपारा पूर्व में सर्व श्रेष्ठ ब्राह्मण महासमिति संपूर्ण भारत संस्था द्वारा आयोजित भव्य स्वागत समारोह में संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय एवं जयंती प्रसाद तिवारी ने घनश्याम पांडेय का पुष्प गुच्छ एवं परशुरामजी की प्रतिमा देकर जोरदार स्वागत किया इस कार्यक्रम में प्रताप पुर क्षेत्र की बेटी वसई विरार से नगर सेविका सरिता दुबे एवं भवन निर्माता संतोष तिवारी , मुन्ना तिवारी , राजमणि पांडेय व प्रतापपुर के जनमानस का गमछा देकर घनश्याम पांडेय ने सत्कार किया l
एक अन्य कार्यक्रम मुबंई के उपनगरीय कल्याण मे आयोजित किया गया जिसमे प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विश्व ब्राहमण समाज कल्याण के सतीश पांडेय विजय नारायण पंडित बृजेश पांडेय सहित तमाम संस्था के पदाधिकारियों ने घनश्याम पाण्डेय का पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया।इस अवसर पर घनश्याम पाण्डेय ने अपने समर्थकों शुभचिंतकों और क्षेत्र के जनता से कहा कि वह इस अभूतपूर्व स्वागत से अभिभुत है वह अपने क्षेत्र के विधानसभा के सर्वागीण विकास के लिए कटिबद्ध है और आप सबके सहयोग से यह लक्ष्य वह हासिल करके रहेंगे ।