मुंबई
बीजेपी नेता हैदर आजम ने नवाब मलिक को जवाब देते हुए कहा है की मेरी दोनों पत्नियां बिहार के नालंदा जिले से ताल्लुक रखती हैं। अगर सरकार चाहे तो जांच कर ले, यदि वह बांग्लादेश के नागरिक पाई जाती है तो मैं उन्हें खुद बॉर्डर पर छोड़कर आऊंगा।
मैं बीते 25 सालों से बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं। बीजेपी के लोग बांग्लादेशी लोगों को देश के बाहर निकालने का काम करते हैं उन्हें पनाह देने का नहीं।
5 दिन बाद न्यूक्लियर बम फोडूंगा
हैदर आजम ने कहा कि नवाब मलिक ने हाइड्रोजन बम का नाम लेकर सिर्फ छुरछुरी जलाई है। मैं पांच दिन बाद न्यूक्लियर बम फोडूंगा।
नवाब मलिक का आईएसआई से संबंध!
हैदर आजम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के परिवार की एक महिला का कनेक्शन सीधा आईएसआई के साथ है। मैं इस बात को पूरे सबूत के साथ मीडिया के सामने पेश करूंगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मालवणी इलाके में बांग्लादेश के लोगों को पनाह देने का काम कांग्रेस के मौजूदा मंत्री असलम असलम शेख कर रहे हैं। वे बांग्लादेशियों को नाम बदलवाकर यहां पर पनाह देते हैं। यह बात मैंने पत्र लिखकर खुद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बताई थी।
रियाज भाटी असलम शेख का रिश्तेदार है
हैदर आजम ने यह भी कहा कि जिस रियाज भाटी को लेकर नवाब मलिक ने अपने आरोप लगाए हैं। वह रियाज भाटी महाराष्ट्र के मौजूदा मंत्री असलम शेख का रिश्तेदार है। हैदर आजम ने सरकार से यह मांग की है कि इन दोनों मंत्रियों की जांच की जानी चाहिए। इनका सीधा संबंध डॉन दाऊद इब्राहिम और आईएसआई के साथ है।आजम ने कहा कि इस बात का खुलासा मैं पांच दिन बाद सबूतों के साथ करूंगा। इसके अलावा हैदर आजम ने कहा कि वे नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे। नवाब मलिक को इसके लिए कोर्ट में जवाब देना होगा।