#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मेरे ‘मन की बात’ को लोग राजनीतिक मुद्दा समझ लेते हैं, आखिर अनुपम खेर ने क्यों कही ऐसी बात?

91
अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। वह अक्सर किसी न किसी मुद्दे पर अपनी बात रखते रहते हैं। पिछले दिनों जब द कश्मीर फाइल्स को फिल्मफेयर के लिए सात नॉमिनेशन्स दिए गए लेकिन अवॉर्ड किसी में भी नहीं मिला तो इसपर अभिनेता ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब अनुपम खेर ने राजनीति से अपने जुड़ाव के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि उनका हित राष्ट्र की भलाई में निहित है। अनुपम खेर ने इस दौरान यह भी कहा कि अगर वह किसी राजनीतिक दल में शामिल होना चाहते तो पहले ही हो जाते। अभिनेता ने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट के दौरान कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा, जब भी कोई मुद्दा होता है और उसपर मैं अपने मन की बात रखता हूं तो लोग सोचते हैं कि ये एक राजनीतिक मुद्दा है। पहली बात तो मैं एक भारतीय हूं और मेरी पहली रुचि भारत है। अब अगर वर्तमान सरकार भारत के बारे में ज्यादा सोचती है तो मैं सीधा उनसे जुड़ सकता हूं, लेकिन अगर मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होना चाहता तो पहले ही हो जाता। अनुपम खेर ने आगे कहा कि उनकी दिलचस्पी में भारत में है। उन्होंने कहा, मेरा पूरा फोकस भारत पर है और लोग इसे राजनीति से भ्रमित करना चाहते हैं तो यह उनकी समस्या है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि तमाम सितारे अपनी राजनीतिक विचारधाराओं के बारे में बात करना क्यों नहीं चाहते हैं। अभिनेता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अभिनेताओं का एक फैन बेस है, लोगों का आधार है। आज के समय में इसका गलत मतलब आसानी से निकाला जा सकता है।
Anupam Kher recently said when he spoke his mind people called it political issue
अनुपम खेर ने आगे कहा ‘आज के समय में इसे आसानी से मुद्दा बनाया जा सकता है। वरना पहले देव आनंद साहब, विजय आनंद साहब, उन्होंने एक विशेष विचारधारा का समर्थन किया। वे मुखर थे और साथ में काम भी होता रहता था।’ इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी सफर, किरण खेर से मुलाकात, फिटनेस, चीनी छोड़ने पर उनकी मां की प्रतिक्रिया, द कश्मीर फाइल्स पर लोगों की प्रतिक्रिया और भी कई मुद्दों पर बात की। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की आखिरी फिल्म नीना गुप्ता के साथ शिव शास्त्री बलबोआ थी। इसके अलावा पाइपलाइन में उनके  कई फिल्में हैं। वह विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर से लेकर कंगना रनौत की इमरजेंसी में भी नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *