बॉलीवुड की क्वीन कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं। ऐसा कोई दिन जाता होगा कि एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां न बटोरें। कंगना इस मंच पर अक्सर तमाम मुद्दों पर अपनी राय देती नजर आती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम योगी की जमकर तारीफ की है, लेकिन तारीफ करने की आखिर वजह क्या है, चलिए जानते हैं। हाल ही में, अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया है, जिसे लेकर राजनीतिक जगत ही नहीं बल्कि मनोरंजन जगत में भी खलबली मच गई है। इसी बीच बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रणौत ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ को मेरे भैया जैसा कोई नहीं लिखा है। इसी क्रम में कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर योगी आदित्यनाथ के जोरदार भाषण का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सीएम योगी को यह कहते सुना जा रहा है कि ‘जिन माफियाओं का नाम सामने आ रहा है। क्या यह सच नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने उसे सांसद बनाया था। वह सपा द्वारा पाला-पोसा माफिया था। हमारी सरकार इनकी कमर तोड़ने का काम कर रही है। मिट्टी में मिला दूंगा।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरे भैया जैसा कोई नहीं।’ आगे उन्होंने योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है। बता दें कि पिछले साल दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद कंगना ने योगी से मुलाकात की थी। अपने मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस संग भी साझा की थी। उन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मैं खुद को हम्बल सम्मानित और इंस्पायर महसूस करती हूं। कंगना की इन तस्वीरों पर फैंस ने भी अपना जमकर प्यार बरसाया था।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अभिनेत्री ने सोलो डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1977 की इंडियन इमरजेंसी पर बेस्ड है। फिल्म में कंगना ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘मेरे योगी भैया जैसा कोई नहीं’, असद अहमद के एनकाउंटर पर CM की तारीफ में कंगना ने पड़े कसीदे
96