‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में बने रहते हैं। वह इन दिनों अपनी वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री इस सीरीज के प्रमोशन में भी जुट गए हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि वो एक वक्त पर नक्सली थे। मीडिया से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘जेएनयू (जवाहरलाल यूनिवर्सिटी) के साथ दिक्कत ये है कि वो छात्रों का ब्रेनवॉश करता है। ये इंस्टीट्यूट कुछ अलग तरह के छात्र बना रहा है जिन्हें लगता है हर चीज का विरोध करना है सिर्फ इसलिए कि ये कूल है। कई बार आपको समाज के लिए अच्छे काम करने चाहिए और विरोध करना हर बार अच्छा नहीं होता’। विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, ‘मैं भी नक्सली रहा हूं और एक लेफ्टिस्ट और मेरी राजनीति बहुत गहरी थी, पर मैंने एक चीज सीखी कि आलोचक होना बेकार है. अंत में आप एक निराश व्यक्ति रह जाते हैं और समाज के प्रति आपका योगदान कुछ नहीं रहता है। मैं कहना चाहूंगा कि मैंने बॉलीवुड और जेएनयू में बहुत वक्त बिताया है इसने मुझे किसी तरह नहीं ढाला, मैं वही हूं जो था’। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ तैयार हैं, जो कोविड-19 वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई पर आधारित है। अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा सहित अन्य कलाकारों के जरिए अभिनीत फिल्म भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, ‘द वैक्सीन वॉर’ को स्थगित कर दिया गया है और निर्माता अब 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
‘मैं नक्सली और वामपंथी भी रहा हूं’, द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का बड़ा बयान
146