#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘मैं नहीं चाहता कि वो ऑस्ट्रेलिया आए’, BGT में नहीं मिलेगी शमी को जगह? रोहित के बयान ने बढ़ाई हलचल

5

इस साल के अंत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि शमी इस सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं? अब रोहित शर्मा ने इसका जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि वह नहीं चाहते कि शमी इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया आएं। इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया है। शमी को आखिरी बार पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में खेलते देखा गया था। इसके बाद से वह टखने की सर्जरी से उबर रहे हैं। हिटमैन ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें चुनना मुश्किल है। उन्हें एक और चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन आ गई थी। इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु) में हैं। हम अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह 100 प्रतिशत फिट हो जाएं।

टीम में वापसी से पहले शमी को खेलने होंगे अभ्यास मैच
शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.71 की शानदार औसत से 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान रोहित ने बताया कि एनसीए का स्टाफ शमी की फिटनेस का आकलन करना जारी रखेगा। इस प्रक्रिया के बीच में वह कुछ आंतरिक मैच भी खेल सकते हैं। हिटमैन ने कहा- एक तेज गेंदबाज के लिए यह काफी कठिन है। क्योंकि वह काफी मैचों में नहीं खेले हैं। और फिर अचानक से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, यह आदर्श नहीं है। हम उसे ठीक होने और 100 प्रतिशत फिट होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं। फिजियो, ट्रेनर, डॉक्टरों ने उसके लिए एक रोडमैप तैयार किया है। उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले कुछ अभ्यास मै खेलने हैं।