एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। 28 अगस्त को होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें लगभग तैयार हो चुकी हैं, लेकिन मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल हो चुके हैं। उन्हें यह चोट अभ्यास मैच के दौरान लगी है। पाकिस्तान के ही शाहीन अफरीदी पहले ही चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनके टीम में न होने से पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ है। अब मोहम्मद वसीम के भी बाहर होने से पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी और कमजोर हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद वसीम चोटिल हैं और वो भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, पीसीबी की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं जारी किया गया है। वहीं, टीम से बाहर होने के बावजूद शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम के साथ दुबई पहुंच हैं और भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात भी की थी। रिपोर्ट के अनुसार 21 साल के मोहम्मद वसीम को अभ्यास सत्र के दौरान पीठ में चोट लगी है और उनका भारत के खिलाफ मैच में खेलना तय नहीं है। अगर वसीम पूरी तरह से मैच के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो पाकिस्तान की टीम मुश्किल में आ सकती है।
पाकिस्तान के अहम खिलाड़ी हैं वसीम
मोहम्मद वसीम पाकिस्तान की टी20 टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इस साल उन्होंने अपने देश के लिए सभी वनडे और टी20 मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ नौ मैचों में वसीम सिर्फ एक मैच में विकेट नहीं ले पाए थे। पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और 36 रन देकर चार विकेट निकाले थे। ऐसे में फॉर्म में चल रहे वसीम के बाहर जाने पर पाकिस्तान की टीम मुकाबले से पहले ही हार मान सकती है। बाबर आजम और उनके साथी उम्मीद कर रहे होंगे कि वसीम मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले दोनों टीमों में काफी बदलाव हुए हैं। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं हैं। बुमराह चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और द्रविड़ कोरोना संक्रमित होने की वजह से टीम के साथ नहीं हैं। वहीं, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब मोहम्मद वसीम के भी चोटिल होने की खबरें आ रही हैं।