#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

मॉडल सागरिका का दावा-राज कुंद्रा ने बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दिया था ‘हॉटशॉट्स’ का ऑफर

684

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं। पोर्न वीडियोज बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के आरोप में वह एक बार फिर से 14 दिनों के लिए मुंबई की क्राइम ब्रांच कस्टडी में रहेंगे। वैसे इस केस में हर रोज कोई न कोई नया सनसनी खुलासा सामने आ जाता है, जिसे जानने के बाद हर कोई चौंक जाता है। इसी बीच एक बार फिर से मॉडल और अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने राज और उनकी कंपनी को  लेकर दावा किया है कि कंपनी, बिग बॉस की कंटेस्टेंट्स और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से अश्लील वीडियोज बनवाने की फिराक में थी।

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो मैसेज के जरिए, सागरिका ने बिग बॉस की कई कंटेस्टेंट्स से लेकर बॉलीवुड बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम लेकर दावा किया कि राज कुंद्रा इन लोगों के साथ वीडियो शूट करने वाले थे। इतना ही नहीं इन्हें 1 से 2 शोज के लिए 2 लाख से 10 लाख रुपये तक पे करने वाले थे। हालांकि इस पर कुछ लोगों ने सहमती जताई थी तो किसी ने बोल्ड कंटेंट पर आपत्ती जताकर इसे करने से मना कर दिया। इतनी ही नहीं कुछ लोगों की हाई फीस होने की वजह से प्रोजेक्ट से रिजेक्ट कर हो गई थीं।

क्या दिये गये अपने बयान से मुकर गईं सागरिका?

हालांकि जब बॉम्बे टाइम्स ने इस बारें में सागरिका से इस बारें में सवाल किया तो सागरिका का बयान कुछ और ही है। रिपोर्ट के अनुसार, सागरिका ने कहा, ” मैंने जो सूची साझा की, वह हॉटशॉट्स क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की गई थी। इस लिस्ट को इस कंपनी के एक एक्स कर्मचारी ने मुझसे साझा किया था। मुझे ठीक से पता नहीं है कि इन सितारों से संपर्क किया गया था या नहीं? या वास्तव में उनसे कब संपर्क किया गया था?

मैंने बस कैलेंडर की सूची का खुलासा किया है किसी का नाम नहीं

इतना ही नहीं उन्होंने ये जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी अभिनेत्री ने पहचान उजाकर करने के आरोप में उनके खिलाफ एक्शन लेती हैं तो वह कहती हैं कि “मैंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने हॉटशॉट्स के लिए शूटिंग की। ऐप की टीम इन ऐक्टर्स से संपर्क करना चाहती थी। मैंने हॉटशॉट्स द्वारा की जाने वाली लाइव स्ट्रीम स्ट्रिप शो ‘स्टार ऑफ द मंथ-2021’ कैलेंडर की सूची का खुलासा किया है।” वह आगे कहती हैं कि मैंने जो खुलासा किया है वह पहले ही चार्जशीट के रूप में  पुलिस के पास है और उन्हें पहले से ही यह जानकारी है। बस इतना पता है कि इन्हें लाइव स्ट्रीम किए जाने वाले स्ट्रिप शो के लिए संपर्क किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *