नई दिल्ली, संसद में एससी/एसटी और पिछड़े वर्ग के मंत्रियों का परिचय नहीं करवा पाने पर पीएम मोदी ने आज विपक्ष को दलित,ओबीसी और महिला विरोधी बता दिया। पीएम मोदी के आरोप पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पीएम मोदी खुद दलितों से नफरत करते हैं और अब इस मुद्दे पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
उदित राज ने सोमवार को ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी सदन में सहानुभूति बटोर रहे हैं कि बड़ी संख्या में ST/SC/OBC मंत्री बने हैं और विपक्ष उनका परिचय नहीं करने दे रहा है। मोदी जी, आरक्षण खत्म आपने किया और शिक्षा महंगी और अब प्रेम दिखा रहे हैं।’ उदित राज ने पीएम पर दलितों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मोदी जी आपको दलितों से कितनी नफरत हैं, यह मैं जानता हूं। 5 साल आपके साथ काम किया। मैं संसद में सच बोलता था, वो आपको मंजूर नही था। किस दलित मंत्री को अच्छा मंत्रालय दिया आपने, बताइए जरा। नाटक करने में आपका विश्व में मुकाबला नहीं है। पिछले 4 साल में 40842 ओबीसी की पीजी और स्नातक, मेडिकल और डेंटल की सीटें खत्म कर दीं। आज संसद में पिछड़ों का हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं।’ पढ़िए, मोदी ने संसद में क्या कहा
दरअसल, विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन अपनी मंत्रिपरिषद के नए सदस्यों का परिचय दोनों सदनों में नहीं करवा पाए और उन्होंने मंत्रियों की सूची दोनों सदनों के पटल पर रखी। इसके बाद पीएम ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है कि दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और महिला मंत्रियों का यहां परिचय कराया जाए। उन्होंने विपक्षी दलों के रवैये को महिला एवं दलित विरोधी मानसिकता का परिचय करार दिया था। पीएम ने संसद में कहा, ‘मैं सोच रहा था कि सदन में एक उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं…आज खुशी का माहौल होगा कि आदिवासी साथी बड़ी संख्या में मंत्री बने हैं। किसान परिवार और ग्रामीण परिवेश से आने वाले, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समाज से आने वालों को बड़ी संख्या में मंत्रिपरिषद में स्थान मिला है, उनके परिचय से खुशी होनी चाहिए थी।’ मोदी ने आगे कहा, ‘दलित मंत्री बनें, महिला मंत्री बनें, ओबीसी मंत्री बनें, किसान परिवारों के लोग मंत्री बनें…शायद यह बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है इसलिए वह उनका परिचय भी नहीं होने देते। यह कौन सी मानसिकता है कि आदिवासी के बेटे, दलित के बेटे और किसान के बेटे का गौरव करने को लोग तैयार नहीं हैं?’
मोदी का भाषण सुन कांग्रेस के उदित राज बोले, किस दलित मंत्री को अच्छा मंत्रालय दिया आपने?
557