साइबर ठगी और ऑनलाइन जॉब स्कैम के मामले अब बढ़ते जा रहे हैं। आम लोग स्कैमर्स के जाल में फंस रहे हैं और लाखों रुपये गंवा रहे हैं। साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें नागपुर के 56 वर्षीय व्यक्ति को जालसाजी का शिकार बनाया गया है। पीड़ित से करीब 77 लाख रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है। चलिए जानते हैं पूरा मामला। नया मामला नागपुर से सामने आया है, जहां 56 वर्षीय सारिकोंडा राजू को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है। इस ठगी में राजू को करीब 77 लाख रुपये से हाथ धोना पड़ा है। साइबर अपराधी ने पहली बार राजू से उसके टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से संपर्क किया। वीडियो लाइक करके मोटी कमाई का लालच देकर राजू को राजी किया गया। राजू को यूट्यूब वीडियो लाइक करके उसका स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए कहा गया। शुरुआत में राजू को कुछ पैसे भी प्राप्त हुए। इन लेन-देन से प्रोत्साहित होकर, वह एक कदम आगे बढ़ गया और अपने बैंक खाते का विवरण साझा किया, यह मानते हुए कि यह वादा की गई कमाई प्राप्त करेगा। हालांकि, हुआ इसका उल्टा। जालसाज ने राजू के बैंक खाते की जानकारी मिलते ही अनधिकृत लेनदेन शुरू कर दिया और उसके खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई।
साइबर ठगी से ऐसे रहें सावधान