डायरेक्टर ओम राउत की आदिपुरुष इन दिनों हर जगह चर्चा में है। रामायण पर आधारित इस फिल्म का इंतजार जनता को बेसब्री से था। इस एक्साइटमेंट का कमाल आदिपुरुष की पहले दिन की कमाई पर भरपूर नजर आया। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। लेकिन इस फिल्म पर जमकर विवाद हो रहा। पहले इसके वीएफएक्स, फिर सितारों के लुक्स और अब डायलॉग्स चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के डायलॉग्स को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। जिसके बाद अब हिंदू संगठन इस फिल्म के विरोध में आ गए हैं। आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग, वीएफएक्स, एक्टिंग, कास्टिंग हर बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई हिंदू संगठनों का दावा है कि फिल्म में रामायण से जुड़ी कई चीजें गलत दिखाई गई हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के जिला पालघर में भी कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आदिपुरुष फिल्म का विरोध करते हुए थिएटर में चलती फिल्म को रुकवा दिया। कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने रविवार 18 जून को नालासोपारा, पालघर के एक मल्टीप्लेक्स में हंगामा किया। उस वक्त थिएटर में आदिपुरुष दिखाई जा रही थी। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी, नारे लगाए और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ बहस की। इस दौरान प्रदर्शनकारी कहते है, ‘ये फिल्म दिखाओगे अपने बच्चों को…ये सीख दोगे…धिक्कार है, अगर तुम ऐसी फिल्म देखने आए हो। इस फिल्म का समर्थन करने वालों पर हमें धिक्कार है।’ एक अन्य प्रदर्शनकारी कहता है, ‘हम इस फिल्म को नहीं चलने देंगे, चाहे इसके लिए हमें फांसी पर ही क्यों ना चढ़ना पड़े।’ वीडियो में प्रदर्शनकारियों को मल्टीप्लेक्स मैनेजर से भी बहस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
आदिपुरुष पर विरोध की आंच लखनऊ और बलरामपुर तक पहुंच गई है। इस फिल्म के लिखाफ लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के किसानों ने हजरतगंज कोतवाली पर प्रदर्शन किया। वहीं बलरामपुर में वीर विनय चौराहे पर युवाओं ने प्रदर्शन कर आदिपुरुष मेकर्स का पुतला फूंका। उन्होंने ओम राउत और मनोज मुंतशिर पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।