#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ पर फूटा महाभारत के श्रीकृष्ण का गुस्सा, फिल्म की सफलता को बताया खतरनाक

57

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। बावजूद इसके एक वर्ग ने फिल्म की सफलता पर चिंता जाहिर की है। जावेद अख्तर से लेकर स्वानंद किरकिरे और तापसी पन्नू तक ने फिल्म की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, इस लिस्ट में अब ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण के किरदार के लिए मशहूर नीतीश भारद्वाज का भी नाम जुड़ गया है। नीतीश ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के हिंसक स्वर की आलोचना की है।

‘एनिमल’ पर नीतीश का कटाक्ष

हालिया इंटरव्यू में नीतीश भारद्वाज ने कहा कि ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों की सफलता ही उन्हें चिंतित करती है। अभिनेता ने कहा, ‘एक्शन वीर रस में भी हो सकता है, लेकिन फिल्म विभत्स रस की अभिव्यक्ति है। एक्शन के साथ-साथ संवाद और व्यवहार में भी। अगर ऐसी और फिल्में बनेंगी और सफल होंगी तो मुझे चिंता होगी। रणबीर की अभिनय क्षमता के प्रबल प्रशंसक होने के बावजूद मैं इंटरवल के बाद बैठ नहीं सका।’ नीतीश भारद्वाज ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं इसे ओटीटी प्रोडक्शंस से जोड़ूंगा, पिछले कुछ सालों में वेब सीरीज में अपशब्दों के निरंतर उपयोग ने मनुष्य में विकृति को वैध बना दिया है और दर्शक अब इसका आनंद ले रहे हैं क्योंकि वे इसके प्रति असंवेदनशील हो गए हैं। यह जल्द ही समाज में अपना प्रभाव दिखाएगा।’
आलोचना के बावजूद फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए, रणबीर कपूर ने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘मैं एनिमल का जश्न मनाने के लिए आज यहां आने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक ऐसी फिल्म है जिससे लोगों के एक वर्ग को समस्या थी लेकिन मुझे ऐसा लगता है प्यार, सफलता और आंकड़े यह साबित करते हैं कि फिल्म के प्रति प्यार से आगे कुछ भी नहीं है।’ संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ एक रिवेंज ड्रामा है। इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ अन्य लोग भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराते हुए 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। तमाम आलोचनाओं के बाद भी ‘एनिमल’ कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हुई है।