बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की हाल ही में बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। इन फोटोज के सामने आने के बाद से ही लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और सोशल मीडिया पर ट्वीट्स व मीम्स की बाढ़ आ गई। अभिनेता को ट्रोल किया जाने लगा, वहीं कुछ लोगों द्वारा रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी। जिसमें कहा गया कि अभिनेता की इन तस्वीरों से ‘महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है’। इस पर अब तक कई सेलिब्रिटीज अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और टीवी अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने भी इस बारे में अपनी राय रखी है।
एक्ट्रेस सुमोना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से रणवीर सिंह के बारे में लिखे एक आर्टिकल को शेयर किया है, जिसमें लिखा था, “उन्होंने महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और उनके शील का अपमान किया”। इस तस्वीर को साझा करते हुए सुमोना ने लिखा- मैं एक महिला हूं, न मेरे शील का अपमान हुआ है और न ही मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है। सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी मां के द्वारा दिए गए रिएक्शन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उनकी मां ने लिखा था- “तस्वीरें बहुत अच्छी थीं। भगवान जाने किन भावनाओं को ठेस पहुंची। शायद वे और देखना चाहते थे।” इसे शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, ‘यही तो मेरी मां, एक महिला को भी कहना था। इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी साझा की हैं। रणवीर सिंह के फोटोशूट पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन सेलेब्स उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं और अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जिनमें अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री जैसी हस्तियां शामिल हैं।