भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इनदिनों इंग्लैंड में हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारत के पिछले तीन मुकाबलों में नजर आ चुके हैं। धोनी टी20 सीरीज के दौरान स्टेडियम में दिखे थे। अब पहले वनडे मैच को देखने भी ओवल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज ओपनर गार्डन ग्रीनिज और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान भी दिखीं।
सोशल मीडिया महान ओपनर ग्रीनिज के साथ धोनी और सैफ अली खान की तस्वीर वायरल हो रही है। करीना कपूर ने ग्रीनिज और सैफ अली खान की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई। इतना ही नहीं, सैफ और करीना के बड़े बेटे तैमूर ने भी इस मैच को देखा। धोनी सिर्फ सैफ और ग्रीनिज से ही नहीं मिले, बल्कि भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और चेन्नई सुपरकिंग्स में साथ खेल चुके पार्थिव पटेल से भी मिले। पटेल और धोनी के साथ ऋषभ पंत भी दिखाई दिए। धोनी को टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के साथ देखा गया था। तब उन्होंने दो विकेटकीपर ईशान किशन और ऋषभ पंत के साथ काफी समय गुजारा था। धोनी दोनों को महत्वपूर्ण सलाह देते हुए नजर आए थे।
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पटौदी परिवार ने ग्लैमर का तड़का लगाया। करीना कपूर ने बताया कि तैमूर ने पहली बार किसी स्टेडियम में जाकर क्रिकेट मैच देखा। इस दौरान उन्होंने काफी मस्ती की। हालांकि, यह मैच शानदार था और तैमूर को स्टेडियम में पहला मैच यादगार रहेगा, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 110 रन पर समेट दिया। सैफ अली खान का क्रिकेट के साथ खास रिश्ता रहा है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेटर थे और भारतीय टीम के कप्तान भी रहे थे। नवाब पटौदी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। तीसरे टी20 मैच को देखने के लिए धोनी स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान वह भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ नजर आए। रविवार (10 जुलाई) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धोनी को रवि शास्त्री के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। कुछ मिनट बाद शास्त्री ने धोनी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। धोनी की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वह इस तस्वीर में ऋषभ पंत का मास्क लगाए खड़े हैं। दरअसल, धोनी ने स्टेडियम में एंट्री के लिए एक खास तरकीब अपनाई थी। अपने फैनडम से बचने के लिए वह पंत के मास्क में स्टेडियम में घुसने पर विचार कर रहे थे।