शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत और आदित्य ठाकरे पर ठाकरे परिवार की सुरक्षा के मुद्दे पर झूठ बोलने का दावा किया है। संजय राउत ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शायद हमें गोली मारना चाहती है। सरकार ने ठाकरे परिवार की सुरक्षा नहीं घटाने का दावा किया है। हालांकि, संजय राउत ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ज्यादा से जयादा भाजपा क्या कर सकती है? गोली मार देगी या जेल में डाल देगी। लेकिन उन्हें इस कर्म का फल जरूर मिलेगा। सबकुछ राजनीति से प्रभावित है, चाहे वह ईडी की रेड हो या सुरक्षा कम करने की बात हो। गृह मंत्रालय ने बताया कि ठाकरे परिवार को दिए गए अतिरिक्त सुरक्षा को हटाया गया है बाकी की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उद्धव ठाकरे को जेड सुरक्षा मिलती रहेगी। जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्हें कुछ अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी, जिसे अब हटाया गया है। हालांकि, ऐसा करने की वजह नहीं बताई गई है। उद्धव सेना के नेता ने बताया कि उद्धव, उनकी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस से एसकॉर्ट वाहन और पायलट कारों को ले लिया गया है। उनके घर मातोश्री के बाहर बंकर में तैनात बंदूकधारियों को भी हटा दिया गया है और सुरक्षाकर्मियों की संख्या 12 से घटाकर पांच कर दी गई है। सुरक्षा कवर तब घटाया गया जब बीएमसी कोविड सेंटर स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आदित्य के करीबी सुरज चव्हाण के घर में छापेमारी की। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मैंने @mybmc में स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले मामले में बीएमसी को एक पत्र लिखा है। मैं सोच रहा हूं कि बीएमसी खोके सरकार के भ्रष्ट दोस्तों को शरण क्यों दे रही है। विभिन्न पार्टी के विधायकों ने बीएमसी में भ्रष्ट प्रशासन से जवाब मांगा है। उन्होंने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन लोगों को भ्रष्ट सरकार का सीधा आशीर्वाद मिला हुआ है।
राउत का आरोप- ठाकरे परिवार की सुरक्षा छिनी, शिवसेना बोली- झूठ तो न बोलें
87