सिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के अनुसार आगामी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ सीटों के बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप देना फिलहाल बाकी है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना द्वारा जीते गए 19 सीटें अभी भी उनकी पार्टी के पास ही है। नांदेड़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राउत ने कहा- “2019 लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने महाराष्ट्र के 48 सीटों में 18 सीटें जीती थी, वहीं दमन और दीव में एक जीत जीतने में कामयाब हुई थी। शिवसेना ने महराष्ट्र में पिछले लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती थी। हालांकि, 13 एमपी सीएम एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना में शामिल हो गए थे।” राउत का मानना है कि भले ही कुछ मौजूदा सांसदों ने पाला बदल लिया है, लेकिन सीटें शिवसेना ने जीतीं और वे हमारे साथ रहेंगी। उन्होंने बताया कि एनसीपी द्वारा जीती गई चार सीटें और कांग्रेस द्वारा जीती गई एक सीट भी उनके पास ही रहेगी। राउत ने कहा- “हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ेगें और एमवीए के ‘वज्रमूथ’ मौजूदा सरकार को हरा देंगे। फिलहाल अभी सीटों के बंटवारे का कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। इसपर बातचीत अभी प्रारंभिक चरण में ही है।” आगामी लोकसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई महीने में होने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले साल अक्तूबर-नवंबर में होना है।
राउत बोले- MVA में लोकसभा सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं, हमारी सीटें हमारे पास ही रहेंगी
106