भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। उसके बाद विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मेजबान भारत ने अपने नाम किया था। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब राजकोट में तीसरे टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों की नजर बढ़त लेने पर होगी। भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर शानदार है। भारत राजकोट में अब तक दो टेस्ट मैच खेला है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच नवंबर 2016 में खेला गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला हुआ था। मैच ड्रॉ पर समाप्ति पर हुआ था। उस मैच में इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स ने पहली पारी में शतक लगाया था। दोनों खिलाड़ी इस बार टीम के सदस्य हैं। वहीं, भारत के लिए मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली थी। दोनों इस बार टीम के सदस्य नहीं हैं। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में तत्कालीन कप्तान एलिस्टर कुक ने शतक लगाया था। वह संन्यास ले चुके हैं।
राजकोट में अब तक टेस्ट मैच नहीं हारा भारत, इंग्लैंड के खिलाफ सात साल बाद यहां होगा मुकाबला
59