भिवंडी दी. ३० मार्च २० को भिवंडी प्रांत अधिकारी द्वारा राज्य की सरकार से यह मांग की गई है कि 3 महीने का बिजली बिल माफ होना चाहिए यह मांग नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमेट्रिएन फेडरेशन ” ठाणे जिल्हा अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख और सैफ शेख व अन्य साथियों ने कि है। भिवंडी शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी टोरेंट पावर को बिल माफ करने की मांग राज्य की ठाकरे सरकार से कि है भिवंडी मजदूरों का शहर है यहां के लोग ज्यादा तर गरीब परिवारों से है कोई सब्जी की गाड़ी वाला तो कोई रिक्शा चालक या बिगारी दिहाड़ी मजदूर लुम कारखाने में लूम चलाने वाले यहां हर घर में कोई न कोई मजबूर लाचार लोग है यह मजबुरी देश में कर्फ़्यू लगने के कारण हुई है। इसे देखते हुए जब्बार शेख ने प्रशासन से मांग की है कि भिवंडी शहर गरीब मजदूरों का शहर है यह कहा से बिजली बिल भर पाएंगे अगर तीन महीना काम काज बंद रहता तो राज्य की सरकार ३ महीने की बिजली बिल माफ करें।
राज्य सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर प्रांत को सौंपा ज्ञापन – अब्दुल जब्बार शेख
566