#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को दी 25 लाख की रिश्‍वत? आरोपी यश ठाकुर का दावा

596

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra Pornography Case) में एक फरार आरोपी के दावे ने अब पुलिस महकमे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। राज कुंद्रा को बीते सोमवार को देर रात 11 बजे गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्‍हें 23 जुलाई तक किला कोर्ट ने पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पॉर्न फिल्‍म मामले में फरार आरोपी यश ठाकुर ने दावा किया है कि पुलिस पहले ही राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन इससे बचने के लिए उन्‍होंने क्राइम ब्रांच के अध‍िकारी को 25 लाख रुपये घूस (Raj Kundra Bribed Crime Branch) दिए हैं। यश ठाकुर (Yash Thakur) का दावा है कि उनसे भी पुलिस ने रिश्‍वत मांगी थी।
‘एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो में की थी श‍िकायत’
यश ठाकुर का दावा है कि उन्‍होंने इस बाबत इसी साल मार्च महीने में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो को ईमेल लिखकर शिकायत की थी। यश ठाकुर का दावा है कि क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने राज कुंद्रा से 25 लाख रुपए घूस लिए हैं और उनसे भी रिश्‍वत मांगी गई। एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB) ने इस ईमेल को अप्रैल महीने में मुंबई पुलिस कमिशनर को फॉरवर्ड किया था और मामले की जांच करने के लिए कहा था। दिलचस्‍प है कि यश ठाकुर पर पॉर्न फिल्‍म मामले में केस दर्ज है और वह फरार है।
Fliz Movies का मालिक है यश ठाकुर!
शिकायतकर्ता यश ठाकुर एक यूएस बेस्ड फर्म का मालिक बताया जाता है। वह Fliz Movies का मालिक है, जिसके नाम से मॉडल्‍स और ऐक्‍ट्रेसेस से वेब सीरीज और शो के नाम पर कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करवाया जाता था। इस फर्म का नाम पहले Neufliks था। यश ठाकुर पर आरोप है जो राज कुंद्रा की कंपनी जो पॉर्न फिल्‍में बनाती थीं, वो कथित तौर पर यश ठाकुर की कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड की जाती थीं। क्राइम ब्रांच के कार्रवाई करते हुए यश ठाकुर के अकाउंट्स से 4.5 करोड़ रुपये सीज किए थे।
यश ठाकुर के ख‍िलाफ 2020 में दर्ज हुआ केस
पोर्नोग्राफी केस में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और उनके आईटी हेड रायन थार्प सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सबसे पहली गिरफ्तारी फरवरी महीने में हुई थी, जब मड आइलैंड के एक बंगले पर छापेमारी की गई थी। तब वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। क्राइम ब्रांच ने गहना वशिष्‍ठ की गिरफ्तारी के बाद किला कोर्ट में गहना और अन्य आरोपियों की जो रिमांड अप्लीकेशन सौंपी थी, उसमें यश ठाकुर का नाम है। यश ठाकुर के खिलाफ मध्य प्रदेश के माधवगंज पुलिस स्टेशन में साल 2020 में आईपीसी के सेक्शन 354 (डी), 341, 294 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *