गुजरात के वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वडोदरा में भागकर छिपे हुए अपराधियों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने इस घटना को एक बहुत गंभीर मुद्दा बताया है। गृह मंत्री ने कहा कि कोई भी त्योहार समाज को अलग करने के लिए नहीं मनाया जाता है। शांति से गुजर रही रामनवमी शोभा यात्रा पर पत्थर फेंकना बहुत गंभीर मामला है। इस घटना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है। साथ ही हम यह पता लगा रहे हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ। इसलिए सीसीटीवी के साथ-साथ इन घटनाओं के मीडिया फुटेज भी देख रहे हैं। वडोदरा पुलिस का कहना है कि उन्होंने 30 मार्च को फतेहपुरा और कुंभरवाड़ा इलाकों के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में दो रामनवमी शोभा यात्रा पर पथराव करने में कथित रूप से शामिल महिलाओं सहित 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। संघवी ने कहा कि जो लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं और पत्थर फेंकने के बाद छिप गए हैं, उनका पता लगाया जाएगा और उन्हें शहर में लाया जाएगा। हम ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को पकड़ेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे । गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को रामनवमी के मौके पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई थी। बताया गया कि फतेहपुर रोड एरिया में कुछ शरारती तत्वों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंके। इस दौरान कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ किया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात की गई। वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, “वडोदरा सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया था। वहीं शहर में एक अन्य ‘राम नवमी शोभा यात्रा’ के दौरान भी पथराव की खबर आई थी।
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी पर गृह मंत्री संघवी सख्त, कहा- आरोपियों को कठघरे में लाएंगे
98